CUET UG 2024 Mistakes To Avoid: किसी भी समय सीयूईटी यूजी 2024 यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए फॉर्म निकल सकते हैं. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन शुरू होने का इंतजार है. इस समय उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे. इस दौरान कुछ गलतियां एवॉएड करेंगे तो अच्छे कॉलेज में एडमिशन होने के चांस बढ़ जाएंगे. इन कुछ छोटी लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखना आपको परीक्षा में फायदा पहुंचा सकता है.


इन बातों का नहीं रखेंगे ध्यान तो हो जाएंगे परेशान 


टाइम मैनेजमेंट न सीखना – इस परीक्षा की तैयारी के दौरान टाइम मैनेजमेंट पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करें. जो कैंडिडेट्स समय से एग्जाम पूरा करना नहीं सीखते, वे बाद में पछताते हैं. इसलिए जब तैयारी एक लेवल पर पहुंच जाए तो खूब मॉक टेस्ट दें और इस दौरान इस बात का ख्याल रखें कि समय के अंदर पेपर पूरा कर पाएं. जल्दबाजी में कैंडिडेट्स गलत आंसर कर देते हैं. इसलिए समय रहते टाइम मैनेजमेंट स्ट्रेटजी सीखें.


सिलेबस का ध्यान न रखना – तैयारी की शुरुआत में ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि प्रिपरेशन एक योजना के अनुसार हो. सबसे पहले सिलेबस देखें और उसी के अनुसार तैयारी आगे बढ़ाएं. सिलेबस को इग्नोर करना दिशाहीन तैयारी करने के जैसा है. इसलिए सिलेबस देखने के बाद ही आगे बढ़ें.


मॉक टेस्ट को महत्व न देना – मॉक टेस्ट तैयारी का अहम हिस्सा होते हैं. अगर प्रिपरेशन के दौरान मॉक टेस्ट नहीं दिए तो सफलता के चांस कम हो जाएंगे. तैयारी एक लेवल तक पहुंच जाए तो खूब मॉक टेस्ट दें. प्रैक्टिस से ही बात बनेगी. इसे कतई कम न आंकें.


आंसर्स को चेक न करना – ये भी ध्यान रहे कि केवल मॉक टेस्ट देने से बात नहीं बनती. मॉक टेस्ट देने के बाद कहां क्या गलती कर रहे हैं, किस सवाल पर अटक रहे हैं, किस सेक्शन में परेशानी ज्यादा हो रही है, ये सब एनालाइज करें. अपने आंसर्स को रीचेक नहीं किया तो मॉक टेस्ट देने का पूरा फायदा नहीं उठा पाएंगे.


हर सवाल पर न अटकें – परीक्षा के हर सवाल को हल करने की कोशिश न करें. इसमें एक तो टाइम वेस्ट होगा, दूसरा अगर जवाब गलत हुआ तो निगेटिव मार्किंग से आपके नंबर कट जाएंगे. इसलिए कुछ समय देने के बाद आगे बढ़ जाएं और कंफ्यूज हों तो उत्तर न दें. रिवीजन जमकर करें और खूब प्रैक्टिस करें.


यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली भर्तियां, सेलेक्ट हुए तो 2 लाख तक मिलेगी महीने की सैलरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI