CUET UG 2024: NTA आज जारी कर सकता है कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की, उससे पहले समझ लें मार्किंग स्कीम
CUET UG 2024 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यानी 12 जून के दिन सीयूईटी यूजी परीक्षा का प्रोविजनल आंसर-की रिलीज कर सकता है. मार्किंग स्कीम समझ लें इससे अपने अंकों को जोड़ने में आपको मदद मिलेगी.
![CUET UG 2024: NTA आज जारी कर सकता है कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की, उससे पहले समझ लें मार्किंग स्कीम CUET UG 2024 Provisional Answer Key May Release Today 12 June at exams.nta.ac.in NTA Marking Scheme CUET UG 2024: NTA आज जारी कर सकता है कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की, उससे पहले समझ लें मार्किंग स्कीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/d809579227dad7e397a55165f858d2091718174138187140_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NTA May Release CUET UG 2024 Answer Key: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट की प्रोविजनल आंसर-की रिलीज करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये आंसर-की आज यानी 12 जून 2024 दिन बुधवार को ही रिलीज हो सकती है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की सीयूईटी यूजी परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद आंसर-की ऑफिशियल वेबासइट से डाउनलोड कर सकेंगे. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस ये है - exams.nta.ac.in/CUET-UG.
इस बार हाइब्रिड मोड में हुई थी परीक्षा
सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन इस बार हाइब्रिड मोड में किया गया था यानी एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आयोजित हुआ था. अब इसकी प्रोविजनल आंसर-की रिलीज होगी जिस पर कैंडिडेट्स आपत्ति कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें तय समय के अंदर तय शुल्क देकर ऑब्जेक्शन करना होगा.
ओएमआर शीट की कॉपी भी देख सकेंगे
सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले कैंडिडे्टस प्रोविजल आंसर-की रिलीज होने के बाद उस पर आपत्ति तो कर ही सकते हैं साथ ही अपनी ओएमआर शीट की स्कैन्ड कॉपी भी चेक कर सकते हैं. इससे उन्हें अपने मार्क्स कैलकुलेट करने में मदद मिलेगी.
कैंडिडेट्स की आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी और इसी के आधार पर नतीजे घोषित किए जाएंगे. आंसर-की चेक करने के प्रोसेस के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी यहां पायी जा सकती है. इसके पहले जान लें मार्किंग स्कीम.
ऐसी है सीयूईटी यूजी परीक्षा की मार्किंग स्कीम
- सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 की मार्किंग स्कीम के मुताबिक हर सही जवाब पर कैंडिडेट्स को 5 अंक दिए जाएंगे.
- हर गलत जवाब के लिए एक अंक काट लिया जाएगा.
- अगर किसी सवाल का जवाब ही नहीं दिया है और उसे छोड़ दिया है तो न अंक मिलेंगे और न ही कटेंगे. इसे जीरो नंबर काउंट कर सकते हैं.
- अगर किसी सवाल के एक से ज्यादा जवाब सही हैं तो किसी भी सही जवाब को चुनने वाले को 5 अंक मिलेंगे भले उसने दोनों विकल्पों में से कोई भी चुना हो. सारे जवाब सही होने पर भी कोई भी विकल्प चुनने को सही माना जाएगा और 5 अंक मिलेंगे.
रिलीज होने के बाद ऐसे करें चेक
- सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर-की रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी exams.nta.ac.in/CUET-UG पर.
- यहां आपको होमपेज पर आंसर-की डाउनलोड करने, चैलेंज करने के लिंक से लेकर, ओएमआर शीट की स्कैन्ड कॉपी डाउनलोड करने के लिंक तक कई ऑप्शन दिखेंगे.
- आप सबसे पहले आंसर-की डाउनलोड करके उसे चेक कर लें. इसके बाद किसी सवाल पर आपत्ति करनी है तो वो भी कर दें और इसके लिए तय शुल्क भरें. इसके साथ ही अपनी ओएमआर शीट की कॉपी भी निकाल सकते हैं.
- इन्हें डाउनलोड करने के लिए आपको अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन वगैरह डालना होगा.
- इन्हें डालें, सबमिट करें और आंसर-की डाउनलोड करके अपने पास रख लें. चाहें तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जेईई एडवांस्ड में पेंटर भाइयों के बेटों ने फतह किया मैदान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)