CUET UG 2024 New Changes Introduced: एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 यूजी के लिए एप्लीकेशन पोर्टल खोल दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें सीयूईटी यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – exams.nta.ac.in/CUET-UG. यहां से डिटेल भी पता किए जा सकते हैं और आवेदन भी किया जा सकता है. आवेदन जारी हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 26 मार्च 2024 है.


इन डेट्स पर होगा एग्जाम


ये भी जान लें कि सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 15 से 31 मई 2024 के बीच किया जाएगा. एग्जाम से कुछ समय पहले एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज होगी. अपडेट जानने के लिए समय-समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें.


तीन शिफ्ट में होगा एग्जाम


परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्टों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 10.45 के बीच आयोजित होगा. दूसरी शिफ्ट का पेपर दोपहर में 12.45 से 2.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा और तीसरी और आखिरी शिफ्ट शाम को 4.30 से 6.15 बजे के बीच होगी.


इस साल से हाईब्रेड मोड में होगी परीक्षा


इस साल से परीक्षा का आयोजन हाईब्रिड मोड में किया जाएगा. जिन विषयों के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आएंगे, उनकी परीक्षा ऑफलाइन यानी ओएमआर शीट पर ली जाएगी. इससे रुरल इलाके के कैंडिडेट्स को घर के पास परीक्षा देने की सुविधा मिलेगी.


ये हैं नये बदलाव


परीक्षा हाईब्रिड मोड में होगी और जिन विषयों के लिए सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन आएंगे उनके लिए एक सिंगल शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस बार सब्जेक्ट च्वॉइसेस को कम कर दिया गया है. पहले कैंडिडेट्स दस विषय तक चुन सकते थे लेकिन इस बार अधिकतम 6 विषय चुन सकते हैं. इस बार तीन मेन सब्जेक्ट्स, दो लैंग्वेज के पेपर और एक जनरल पेपर होगा.


बढ़ गया है शुल्क


इस बार से एप्लीकेशन फीस बढ़ गई है. अब जनरल कैंडिडेट्स को पहले तीन विषयों के लिए 1000 रुपये शुल्क और इसके बाद हर एडिशनल विषय के लिए 400 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी को 900 और 800 रुपये शुल्क देना होगा. इंडिया के बाहर के सेंटरों के लिए शुल्क 4500 रुपये है. हर एडिशनल विषय के लिए शुल्क 1800 रुपये है. 


यह भी पढ़ें: स्कूल में हो रही है बुलिंग तो ऐसे निपटें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI