CUET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट फिर बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई
CUET UG 2024 Registration: सीयूईटी यूजी के लिए पंजीकरण की की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. ये पहली बार नहीं है जब इस परीक्षा की लास्ट डेट को आगे बढ़ाया गया है.
CUET UG 2024 Registration Date Extended: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट को फिर बढ़ा दिया है. सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अब आखिरी तारीख पांच अप्रैल 2024 है. ऐसे में जिन पात्र उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in के जरिए प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
एग्जाम सिटी की घोषणा 30 अप्रैल को की जाएगी और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मई 2024 के दूसरे सप्ताह में डाउनलोड के लिए उपलब्ध हों जाएंगे. एग्जाम 15 मई से लेकर 31 मई 2024 के मध्य आयोजित होंगे. शैक्षणिक सत्र 2024 के लिए- 25, सीयूईटी (यूजी) - 2024 हाइब्रिड मोड (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) / पेन और पेपर) में आयोजित किया जाएगा.
एनटीए ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पंजीकरण की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने के बारे जानकारी शेयर की है. अप्लाई करने का लिंक 5 अप्रैल 2024 रात 9.50 बजे तक सक्रिय रहेगा. जबकि आवेदन पत्र में सुधार का लिंक 2 अप्रैल को खुलने वाला था, जिसे अब स्थगित कर दिया जा रहा है. हालांकि नई डेट्स अभी नहीं आई हैं.अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
किस तरह कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर उपलब्ध CUET UG 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार आवश्यक विवरण दर्ज करें और अपना पंजीकरण करें.
- स्टेप 4: एक बार रजिस्टर हो जाने के बाद आवेदन पत्र भर दें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट पर क्लिक कर दें.
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार पेज को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें- Jobs: सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, यहां निकली 1300 से ज्यादा पदों पर भर्ती, मिलेगी बढ़िया सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI