CUET UG 2024 Registration Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कल यानी 31 मार्च 2024 दिन रविवार को सीयूईटी यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर देगी. जिन कैंडिडेट्स ने किसी वजह से अब तक अप्लाई न किया हो, वे तुरंत फॉर्म भर दें. कल के बाद मौका नहीं मिलेगा. चूंकि एक बार आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ायी जा चुकी है इसलिए अब संभावना कम है कि ऐसा फिर से हो. कल रात 11.50 बजे के पहले आवेदन कर दें. यहां देखें जरूरी डिटेल.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


सीयूईटी यूजी 2024 के लिए फॉर्म केवल ऑनलाइन भरे जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – exams.nta.ac.in/CUET-UG. यहां से आप अप्लाई भी कर सकते हैं और परीक्षा से संबंधित जरूरी डिटेल और अपडेट भी पता कर सकते हैं.


इस बार हुए हैं ये बदलाव


इस बार सीयूईटी यूजी में कुछ बदलाव किए गए हैं. इनकी संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है.



  • पहले कैंडिडेट्स को दस विषय तक चुनने की छूट थी पर इस बार केवल 6 विषय तक चूज किए जा सकते हैं.

  • इन 6 पेपरों में से चार डोमेन पेपर हो सकते हैं, एक लैंग्वेज पेपर और एक जनरल टेस्ट पेपर. इसके साथ ही तीन डोमेन पेपर, दो लैंग्वेज पेपर और एक जनरल टेस्ट पेपर भी चुना जा सकता है.

  • इस बार से परीक्षा हाइब्रिड मोड में हो रही है. यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से एग्जाम आयोजित किया जाएगा.

  • जिन विषयों के लिए बहुत ज्यादा आवेदन आएंगे, उनका आयोजन ऑफलाइन होगा.

  • इससे कैंडिडेट्स को मन का सेंटर मिलने के चांस भी बढ़ेंगे और वे जहां चाहेंगे, वहां से ही पेपर दे सकते हैं.

  • एग्जाम 15 से 31 मई 2024 के बीच आयोजित होने हैं पर हो सकता है चुनाव के कारण इसमें बदलाव हो जाए. अपडेट्स के लिए वेबसाइट देखते रहें.

  • पेपर तीन शिफ्ट में होगा. सुबह 9 से 11, दोपहर में 12.30 से 2 और शाम को 4 से 5.30. 


यह भी पढ़ें: SAIL में निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI