NTA May Release CUET UG Result And Final Answer Key Tomorrow: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कल यानी 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी के नतीजे जारी कर सकती है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की सीयूईटी यूजी परीक्षा दी है, वे रिलीज होने के बाद रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – exams.nta.ac.in/CUET-UG. यहां से आपको परीक्षा से संबंधित सभी डिटेल मिल जाएंगे.
दोनों नतीजे आएंगे साथ
बता दें कि इस साल की सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया गया था और एग्जाम 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई के दिन विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुआ था. परीक्षा में कुछ समस्याएं आने की शिकायत मिलने पर एनटीए ने करीब 1000 छात्रों के लिए फिर से एग्जाम करवाया, ये एग्जाम 19 जुलाई के दिन आयोजित हुआ. इन दोनों के ही या कहें पूरी परीक्षा के नतीजे एक साथ जारी होंगे.
फाइनल आंसर-की भी होगी रिलीज
करीब 13 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स को सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर-की और नतीजों की प्रतीक्षा है जो कल पूरी हो सकती है. कल रिजल्ट और फाइनल आंसर-की दोनों ही आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जा सकते हैं. बेहतर होगा डिटेल और अपडेट जानने के लिए समय-समय पर वेबसाइट देखते रहें.
रिलीज होने के बाद ऐसे करें चेक
- सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी exams.nta.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में जाएं और उस लिंक को तलाशें जिस पर लिखा हो Download CUET UG Result 2024.
- ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पे पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स यानी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा.
- डिटेल डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें. ये आगे आपके काम आएगा.
- परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी या अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.
- इसी वेबसाइट से आप फाइनल आंसर-की भी डाउनलोड कर सकते हैं.
कट-ऑफ होगा जारी
जैसे ही सीयूईटी यूजी परीक्षा के नतीजे जारी होंगे, उसके बाद एग्जाम में भाग लेने वाले कॉलेज आधिकारिक वेबसाइट पर कट-ऑफ और मेरिट लिस्ट जारी करेंगे. इस साल का कट-ऑफ कितना रहता है ये तो नतीजे आने के बाद ही साफ होगा पर पिछले साल की बात करें तो इंग्लिश, इकोनॉमिक्स, केमिस्ट्री जैसे विषयों का कट-ऑफ 95 परसेंट से ऊपर गया था.
यह भी पढ़ें: बैंक मेें नौकरी का आज आखिरी दिन, बंद हो जाएगा 6 हजार पदों के लिए एप्लीकेशन लिंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI