CUET UG 2024: सिलेबस को लेकर हो रहे हैं कंफ्यूज तो तुरंत करें इसे दूर, नोट कर लें काम की जानकारी
CUET UG 2024 Syllabus: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 के सिलेबस को लेकर अगर आप भी कंफ्यूज हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं. जानते हैं क्या इस बार पाठ्यक्रम में कोई बदलाव किया गया है.
![CUET UG 2024: सिलेबस को लेकर हो रहे हैं कंफ्यूज तो तुरंत करें इसे दूर, नोट कर लें काम की जानकारी CUET UG 2024 Syllabus Latest Update is Deleted syllabus will come in exam is cuet ug syllabus reduced or not CUET UG 2024: सिलेबस को लेकर हो रहे हैं कंफ्यूज तो तुरंत करें इसे दूर, नोट कर लें काम की जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/31/4fb4953e9a488233cef5cf3a742e90ab1706695842880140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CUET UG 2024 Syllabus Reduced Or Not: बोर्ड एग्जाम के साथ ही 12वीं के स्टूडेंट्स के ऊपर सीयूईटी परीक्षा का भी दबाव है. वे बोर्ड परीक्षा तो दे ही रहे हैं साथ ही सीयूईटी भी उनके दिमाग में चल रहा है. ऐसे में कई छात्रों के मन में एक सवाल ये भी आ रहा है कि क्या इस साल के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के सिलेबस में किसी प्रकार का बदलाव किया गया है. क्या सिलेबस कम हुआ है या उतना ही है? आज जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब.
क्या सिलेबस कम हुआ है?
एनटीए ने इस साल के सीयूईटी यूजी 2024 के सिलेबस में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है. पिछले सालों में जिस सिलेबस से परीक्षा आयोजित की गई थी इस साल भी वही सिलेबस आएगा. इस बारे में एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है. एक तरीका और ये भी है कि आप जिस कॉलेज के लिए फॉर्म भरना चाहते हों, उसकी वेबसाइट पर जाकर अपने खास सब्जेक्ट के सिलेबस के बारे में जानकारी पा सकते हैं.
नहीं कम हुआ है पाठ्यक्रम
न तो सिलेबस कम हुआ है और न ही इसमें किसी प्रकार का कोई चेंज किया गया है. जैसे पहले परीक्षा आयोजित हुई थी ठीक वैसे ही इस बार भी आयोजित की जाएगी और सिलेबस वही रहेगा. दरअसल इस बार जेईई मेन्स के सिलेबस कम होने से स्टूडेंट्स के मन में इस तरह का सवाल उठ रहा है.
डिलिटेड सिलेबस को लेकर न हों परेशान
एनटीए मोटी तौर पर ये कहता है कि सीयूईटी परीक्षा के सवाल एनसीईआरटी 12वीं के लेवल के होंगे. इसकी तैयारी करके आप एग्जाम के लिए तैयारी कर सकते हैं. इसलिए अगर आप इस कांपटीशन में सर्वाइव करना चाहते हैं और बढ़िया से बढ़िया रैंक पान चाहते हैं तो डिलिटेड सिलेबस की बात दिमाग से निकाल दें और पूरी तैयारी करें. कोई भी डिटेल या अपडेट जानने के लिए cuet.samarth.ac.in पर जा सकते हैं.
एक्सपर्ट ने दी यह जानकारी
सीयूईटी यूजी की तैयारी कराने वाले प्लेटफॉर्म एग्जाम फैक्टर के प्रॉडक्ट हेड विनय के मुताबिक, 'सबसे खास बात यह है कि सीयूईटी यूजी के लिए सिलेबस फिलहाल एक जैसा है.' उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स हमारी वेबसाइट से सीयूईटी यूजी के लिए पूरा सिलेबस फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: UP बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं को लेकर कस लें कमर, नोट कर लें पूरी डेटशीट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)