CUET UG 2024 Schedule & Lok Sabha Election: लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद से स्टूडेंट्स के मन में परीक्षा तारीखों को लेकर तमाम तरह के सवाल आ रहे थे. इस मौके पर सीयूईटी यूजी से लेकर नीट यूजी तक के कैंडिडेट्स को एग्जाम डेट्स बदलने का डर था. बात करें सीयूईयी यूजी यानी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट की तो इस बारे में यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनावों के कारण सीयूईटी यूजी की तारीखों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं आएगा. एग्जाम तय तारीखों पर यानी 15 से 31 मई 2024 के बीच ही आयोजित होंगे.


दो तारीखें टकरा रही है


यूजीसी चेयरमैन ने कहा कि एनटीए पहले की ही तरह घोषित तारीखों पर यानी 15 से 31 मई 2024 के बीच सीयूईटी यूजी का आयोजन करेगा. इस बीच दो तारीखें 20 और 25 मई लोकसभा चुनावों के साथ टकरा रही हैं. इन तारीखों के लिए क्या किया जाएगा, क्या शेड्यूल में कोई बदलाव होगा, इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी. यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ने X पर ये घोषणा की.



फाइनल डेटशीट अभी बाकी


यूजीसी चेयरमैन ने फिलहाल के लिए यही घोषणा की है कि लेकिन ये भी साफ किया है कि रजिस्ट्रेशन डेटा और इलेक्शन डेट्स के हिसाब से फाइनल डेटशीट बाद में घोषित की जाएगी. उन्होंने कहा कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मई 2024 है. इस तारीख तक हमें पता चल जाएगा की कुल कितने छात्रों ने सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और कौन किस एरिया से है. इस डेटा और इलेक्शन डेट्स के हिसाब से एनटीए सीयूईटी यूजी की तारीखें 15 से 31 मई के हिसाब से अंतिम रूप से घोषित करेगा.


वेबसाइट पर रखें नजर


तारीखों के विषय में ताजा जानकारी के लिए या किसी भी दूसरे विषय में लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें. इस समय सीयूईटी पीजी का आयोजन चल रहा है जो 28 मार्च तक चलेगा. इसके बाद सीयूईटी यूजी परीक्षा मई महीने में आयोजित की जाएगी. 


यह भी पढ़ें: क्या बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां चेक करने वाले शिक्षक पढ़ाते नहीं हैं


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI