CUET UG 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट 2024 (CUET UG 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. हर साल की तरह इस वर्ष भी उम्मीद है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए बड़ी संख्या में छात्र अपना दमखम लगाएंगे. हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि सीयूईटी यूजी में सेंट्रल यूनिवर्सिटीज का दबदबा क्यों बना हुआ है? आइए जानते हैं...


दरअसल, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) में भाग लेने वाली अधिकतर यूनिवर्सिटीज सेंट्रल यूनिवर्सिटीज हैं. वर्ष 2023 में सीयूईटी यूजी में भाग लेने वाली 250 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज में से 45 केंद्रीय विश्वविद्यालय थे. इनमें विश्वविद्यालयों में कई नामी विश्वविद्यालय शामिल हैं, जिनमें दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भारतीय विज्ञान संस्थान आदि शामिल हैं. ऐसे में ज्यादा छात्रों की इच्छा होती है कि वे देश के नामी और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में दाखिला लें.


स्टूडेंट्स को सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में कम फीस के साथ बेहतर संसाधन मिल जाते हैं. इन विश्वविद्यालयों में अच्छी लाइब्रेरी, लैब, कंप्यूटर लैब आदि सुविधाएं होती है. साथ ही यहां प्लेसमेंट की अच्छी व्यवस्था होती है. ज्यादातर केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इंजीनियरिंग, साइंस, सोशल साइंस, ह्यूमनिटीज़ से जुड़े कोर्सों में ग्रेजुएशन करने का अवसर मिलता है. जिसके चलते केंद्रीय विश्वविद्यालयों का सीयूईटी यूजी में दबदबा कायम है.


लॉन्च किए जा रहे नए-नए कोर्स


वहीं, रिपोर्ट्स बताती हैं कि राज्य विश्वविद्यालय और निजी विश्वविद्यालय भी सीयूईटी यूजी में अपनी स्थिति मजबूत करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. इन विश्वविद्यालयों में भी संसाधनों और बुनियादी ढांचे में सुधार किया जा रहा है. साथ ही ये यूनिवर्सिटीज भी नए-नए कोर्स लॉन्च कर छात्रों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं.


क्या है CUET UG?


CUET UG को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट कहा जाता है. यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसे देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों और शामिल निजी विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है. CUET UG एग्जाम के लिए कोई उम्र सीमा तय नहीं की गई है. उम्मीदवार किसी भी आयु में इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें- UP बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं शुरू होने में बचा सिर्फ इतना वक्त, डेटशीट देखकर शुरू कर लें तैयारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI