CUET UG Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वह उम्मीदवार आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in  पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इस वर्ष सीयूईटी यूजी 2023 (CUET UG 2023) के जरिए 250 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया जाएगा. उम्मीदवार आवेदन संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से सीयूईटी यूजी 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. ये एडमिट कार्ड 29, 30, 31 मई और 01, 02 जून 2023 को होने वाली परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं. अगर उम्मीदवार को किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो वह 011 - 40759000 / 011 - 69227700 पर कॉल कर सकते हैं या फिर cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं. 


CUET UG Admit Card 2023: इन बातों का रखें ध्यान


सीयूईटी यूजी 2023 (CUET UG 2023) के लिए इस साल भी लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है. वह परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचे. तय समय पर एग्जाम सेंटर नहीं पहुंचने पर उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर नहीं जाने दिया जाएगा.  


CUET UG Admit Card 2023:  इस तरह कर सकते हैं डाउनलोड



  • स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होमपेज पर एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज करें

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें


ये है एडमिट कार्ड डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक


यह भी पढ़ें- India Post Recruitment 2023: 12 हजार से ज्यादा पद पर निकली भर्ती, 40 साल तक के कैंडिडेट कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI