CUET UG Answer Key 2023: अब इस तारीख तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन, लास्ट डेट आगे बढ़ी, देखें नोटिस
CUET UG Answer Key 2023 Objection: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी 2023 की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. जानिए अब किस तारीख तक कर सकते हैं आपत्ति.
CUET UG Answer Key Objection Date Extended: एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. अब सीयूईटी यूजी पर आपत्ति 1 जुलाई 2023 तक की जा सकती है जबकि पहले इसके लिए लास्ट डेट आज यानी 30 जून 2023 थी. इस बारे में एजेंसी ने ऑफिशियल नोटिस भी जारी किया है. इस नोटिस को वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है, जिसका पता है – cuet.samarth.ac.in. विंडो कल यानी 29 जून के दिन खुली है और अब 1 जुलाई तक खुली रहेगी.
चैलेंज किए जाएंगे वैरीफाई
कैंडिडटे्स द्वारा जो ऑब्जेक्शन की पर चैलेंज किए जाएंगे, वे एक्सपर्ट पैनल द्वारा वैरीफाई होंगे. अगर आपत्ति सही पायी जाती है तो उसे आंसर-की पर अप्लाई किया जाएगा और सभी कैंडिडेट्स के लिए डारी रिप्सांस शीट पर भी दिया जाएगा.
इसके बाद फाइनल रिवाइज्ड आंसर-की रिलीज की जाएगी. इसके रिलीज होने के बाद नतीजे तैयार होंगे. ये नतीजे जुलाई 2023 के मध्य तक आने की उम्मीद है.
देनी होगी इतनी फीस
हर सवाल के लिए कैंडिडेट को 200 रुपये शुल्क देना होगा. ये पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटिएम वगैरह के माध्यम से 1 जुलाई तक किया जा सकता है. इसके बाद चैलेंज स्वीकार नहीं होंगे और बिना शुल्क के भी चैलेंज स्वीकार नहीं होंगे. अन्य कोई भी डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
इन करें आंसर-की डाउनलोड
- आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cuet.samarth.ac.in पर.
- यहां CUET UG Answer Key 2023 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
- यहीं ऑब्जेक्शन का भी ऑप्शन दिया होगा. इस पर क्लिक करके आपत्ति कर सकते हैं.
- आपत्ति के सपोर्ट में साक्ष्य जरूर पेश करें और तय शुल्क भी जमा करें.
- इसके बाद ऑब्जेक्शन सबमिट कर दें.
यह भी पढ़ें: BHU में पीजी एडमिशन के लिए चल रहे हैं आवेदन, फटाफट करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI