CUET UG Answer Key Many Answers Are Wrong: यूं लग रहा है एनटीए की मुसीबतें कम ही नहीं हो रही हैं. नीट यूजी परीक्षा पर छिड़ा विवाद अभी सुलझा नहीं था की सीयूईटी यूजी की आंसर-की पर कई कैंडिडेट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सवाल उठा दिया है. इनका कहना है कि सीयूईटी यूजी की जो आंसर-की जारी हुई है उसमें बहुत सारे सवालों के जवाब गलत हैं. एक उम्मीदवार का तो यहां तक कहना है कि उसके विषय के 80 प्रतिशत सवालों के जवाब गलत हैं.
क्या है माजरा
एनटीए ने 7 जून के दिन सीयूईटी यूजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की और इस पर कैंडिडेट्स से आपत्ति मांगी. कई उम्मीदवारों का कहना है कि आपत्ति कुछ सवालों पर तो की जा सकती है लेकिन इस बार की प्रोविजनल आंसर-की में बहुत सारे सवालों के उत्तर गलत हैं. इतने सारे सवालों को चैलेंज करने का मतलब मोटी रकम खर्च करना है.
लगता है इतना शुल्क
बता दें कि सीयूईटी यूजी के एक आंसर को चैलेंज करने के लिए कैंडिडेट्स को 200 रुपये शुल्क देना होता है. जैसा कि कुछ कैंडिडेट दावा कर रहे हैं, उसके हिसाब से अगर वे 60 से 80 परसेंट सवालों पर आपत्ति करते हैं तो ये रकम काफी हो जाएगी. ये शुल्क नॉन-रिफंडेबल होता है यानी आपकी आपत्ति चाहे सही निकले या गलत पर पैसे वापस नहीं मिलते.
क्या है एनटीए का पक्ष
इस बारे में एनटीए ने अपनी सफाई में कहा है कि प्रोविजनल आंसर-की है जिस पर आपत्ति की जा सकती है. अगर कैंडिडेट्स को कोई जवाब गलत लग रहा है तो उस पर ऑब्जेक्शन करें. इन ऑब्जेक्शंस पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज होगी.
सोशल मीडिया पर आईं शिकायतें
इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बहुत से कैंडिडेट्स ने शिकायत की है. एक कैंडिडेट रिषभ ने लिखा है, ‘सर मुझे आंसर-की में बहुत सारी गलतियां मिली हैं. अगर मैं इन सभी को चैलेंज करूंगा तो इसकी कीमत मेरे सीयूईटी एप्लीकेशन से भी ज्यादा हो जाएगी.’
वहीं एक कैंडिडेट विशाल भौमिक का कहना है कि जब उन्होंने अपनी ज्योग्राफी की ओएमआर शीट चेक की तो सामने आया कि 80 परसेंट सवालों के जवाब गलत हैं. इस हिसाब से मार्किंग हुई तो उन्हें केवल 26 अंक मिलेंगे जबकि उनके मुताबिक उन्हें कम से कम 122 अंक मिलने चाहिए.
इसी तरह एक यूजर ने लिखा कि एनटीए ने बहुत सारी गलतियां की हैं और हम इन सभी पर चैलेंज करने के लिए हजारों रुपये नहीं खर्च करेंगे. हम इस आंसर-की पर आधारित रिजल्ट को स्वीकार ही नहीं करेंगे.
आज तक का समय है
सीयूईटी यूजी आंसर-की पर चैलेंज करने के लिए केवल आज शाम तक का समय है. ऐसे में ये सवाल बड़ी समस्या की ओर इशारा करते हैं. हो सकता है कि एनटीए ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ाए.
यह भी पढ़ें: सीयूईटी यूजी आंसर-की पर आपत्ति करने का आखिरी मौका, यहां पढ़ें रिजल्ट अपडेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI