CUET UG 2024: इन तीन सब्जेक्ट में बना ली पकड़ तो चुटकियों में पास हो जाएगी सीयूईटी यूजी परीक्षा
CUET UG 2024: छात्र कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट पास करने के लिए यहां दी गई बातों का विशेष ध्यान रख सकते हैं. इन बातों को फॉलो कर आप आसानी से परीक्षा पास कर लेंगे.
CUET UG Exam Preparation Tips: 12वीं पास करने के बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन करा जाता है. जिसके जरिए देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और कुछ अन्य मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है.
इस परीक्षा का आयोजन खंडों में होता है. खंड I और खंड II. पहले खंड में भाषा और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल होते हैं, वहीं, खंड II में अभ्यर्थी से उसके फेवरेट सब्जेक्ट से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. सीयूईटी यूजी परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होने के लिए उम्मीदवार यहां दी गईं बातों को फॉलो कर सकते हैं.
उम्मीदवार परीक्षा में बढ़िया नंबर पाने के लिए भाषा का विषय अच्छे से तैयार कर लें. ये एक ऐसा विषय है जो सीयूईटी यूजी परीक्षा के किसी भी खंड में आ सकता है. इसलिए भाषा पर अच्छी पकड़ होना बेहद जरूरी है. छात्र को अपनी पसंदीदा भाषा के व्याकरण, शब्दावली और साहित्य पर अच्छी तरह से तैयार रहना चाहिए. इसके अलावा सामान्य ज्ञान की भो बेहतर तैयारी करनी चाहिए. सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है जो उम्मीदवार के सामान्य ज्ञान और जागरूकता को मापता है. उम्मीदवार को वर्तमान घटनाओं, हिस्ट्री, जियोग्राफी, पोलिटिकल साइंस, साइंस और कंप्यूटर आदि के बारे में जानकारी रखनी चाहिए.
क्या करना होगा
इसके अलावा छात्र मैथ्स की अच्छे से प्रिपरेशन कर लें. ये एक ऐसा विषय है जो कई पाठ्यक्रमों में अनिवार्य है. इसलिए इस पर अच्छी पकड़ होना बेहद ज्यादा जरूरी है. उम्मीदवार को अल्जेब्रा, जिअमेट्री, स्टैटिक्स, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आदि की अच्छे तैयारी कर लें. इन विषयों की अच्छे से तैयारी करने के लिए उम्मीदवार एक अच्छी योजना बनाएं और उसे कड़ाई से पालन करें. छात्र पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें. साथ ही अलग-अलग तरह के सवालों को हल करें. किसी टॉपिक के समझ में ना आने पर या खुद से तैयारी ना कर पाने पर आप कोचिंग को मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- CUET 2024: साल में कितनी बार होती है CUET परीक्षा, क्या इसे एक बार से ज्यादा दे सकते हैं?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI