NTA Releases CUET UG 2024 Final Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा की फाइनल आंसर-की रिलीज कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 में बैठे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – exams.nta.ac.in. ये भी जान लें कि ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह की परीक्षाओं की फाइनल आंसर-की रिलीज कर दी गई है.


ऐसे करें डाउनलोड


कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट 2024 की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए आपको अपने लॉगिन डिटेल्स यानी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. मुख्य परीक्षा जिसका आयोजन मई में हुआ था और री-टेस्ट जो कुछ कैंडिडेट्स के लिए 19 जुलाई के दिन आयोजित किया गया था, सभी की आंसर-की जारी कर दी गई है.


अब है नतीजों की बारी


सीयूईटी यूजी की फाइनल आंसर-की रिलीज कर दी गई है और अब किसी भी समय रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. अपडेट्स जानने के लिए कैंडिडेट्स वेबसाइट पर नजर बनाए रखें, यहां से उन्हें सही-सही और सटीक जानकारी मिल जाएगी. एनटीए रिजल्ट के साथ ही सब्जेक्ट वाइज कितने कैंडिडेट्स ने परीक्षा में भाग लिया था, कितने सफल हुए हैं, ये भी बताएगा. हालांकि कट-ऑफ मार्क्स एनटीए नहीं देगा, ये जिस यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना है, वहां से जारी किया जाएगा.


इन आसान स्टेप्स से चेक करें आंसर-की



  • सीयूईटी यूजी परीक्षा की फाइनल आंसर-की चेक करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाना होगा.

  • यहां होमपेज पर आपको ओएमआर और सीबीटी टेस्ट दोनों की आंसर-की का लिंक अलग-अलग दिखेगा, आपको जो आंसर-की चेक करनी हो, उसके लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने डिटेल्स यानी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि डालनी होगी.

  • डिटेल डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही सीयूईटी यूजी परीक्षा की फाइनल आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें. ये आपके काम आएगा और आप उत्तरों का मिलान भी यहां से कर सकते हैं.

  • अब कुछ ही समय में नतीजे भी जारी होंगे. इसके बाद कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.

  • रिजल्ट के साथ ही विषय के हिसाब से टॉपर्स और बाकी जानकारी दी जाएगी. इसकी मदद से कैंडिडेट्स को एडमिशन लेने में आसानी रहेगी.

  • इस बार नतीजे काफी देर से आ रहे हैं जिस कारण एडमिशन प्रक्रिया में देरी हुई है.


ओएमआर बेस्ड टेस्ट की फाइनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. सीबीटी बेस्ड टेस्ट की फाइनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: नकल की अटकलों के बीच UPSC समेत इन परीक्षाओं में बड़ा बदलाव


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI