CUET UG Phase 2 Exam: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) का दूसरा चरण 4 अगस्त से शुरू हो जाएगा. जिसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर देगा. उम्मीदवार जो इस परीक्षा में बैठेंगे वह आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए ने पहले ही उम्मीदवारों के लिए इनफार्मेशन स्लिप जारी कर दी थी. जिसमें विषयों, भाषा, माध्यम और परीक्षा केंद्र आदि से संबंधित जानकारी दी गई है.


CUET UG Admit Card 2022: कब होगी परीक्षा
सूत्रों की मानें तो कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए एडमिट कार्ड आज शाम तक जारी कर दिए जाएंगे. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस (CUET UG 2022) का दूसरा चरण की परीक्षा 4, 5, 6, 7, 8 और 10 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन विभिन्न केंद्रों पर होगा. जबकि पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 15, 16, 19 और 20 जुलाई को हुआ था. जानकारी के लिए बता दें कि पहले चरण में बहुत सारी तकनीकी परीक्षाएं थीं. जो छात्र अपनी परीक्षातारीख या केंद्र में बदलाव का अनुरोध करना चाहते हैं, वह एनटीए को एक ईमेल भेजकर ऐसा कर सकते हैं. उम्मीदवार एनटीए को 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं और  cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.


CUET UG Admit Card 2022: इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.  

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार का CUET एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार भविष्य के उपयोग के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.


​​IAS Success Story: सोलो परफ़ॉर्मर से आईएएस अधिकारी बनीं कविता


​AIIMS Recruitment 2022: सहायक प्रोफेसर सहित 82 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI