CUET UG 2022 : सीयूईटी यूजी फेज 5 की परीक्षा कितने राज्यों के कितने केंद्रों पर हो रही है, जानें नया अपडेट
CUET UG 2022 UPDATE : चरण 5, 23 अगस्त 2022 (मंगलवार) को जारी है. दोनों स्लॉट में, यूपी में 91 परीक्षा केंद्रों के साथ अधिकतम 36036 उम्मीदवार थे, इसके बाद दिल्ली में 22 परीक्षा केंद्रों में 11252 थे.
CUET UG 2022 UPDATE : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2022 का आयोजन 15 जुलाई 2022 से भारत भर के 259 शहरों और भारत के बाहर 10 शहरों में स्थित 489 परीक्षा केंद्रों पर निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार कर रही है.
बता दें कि चरण 1, चरण 2, चरण 3 और चरण 4 में लगभग 10.03 लाख उम्मीदवार शामिल हैं, जो अब समाप्त हो चुके हैं. चरण 5 चल रहा है. 24, 25 और 26 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाले चरण 6 के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र पहले ही 21 अगस्त 2022 को जारी किए जा चुके हैं.
सीयूईटी यूजी 2022 के चरण 5 की शुरुआत 21 अगस्त 2022 (रविवार) को दो स्लॉट में 77,156 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. चरण 5 के दूसरे दिन यानी 22 अगस्त (सोमवार) को 33 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 234 शहरों में 347 परीक्षा केंद्रों में 79459 उम्मीदवारों के लिए दो स्लॉट में निर्धारित किया गया था. चरण 5, 23 अगस्त 2022 (मंगलवार) को जारी रहेगा. दोनों स्लॉट में, यूपी में 91 परीक्षा केंद्रों के साथ अधिकतम 36036 उम्मीदवार थे, इसके बाद दिल्ली में 22 परीक्षा केंद्रों में 11252 थे. दमन और दीव, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी और त्रिपुरा में एक-एक परीक्षा केंद्र था.दोनों स्लॉट की परीक्षा आज सुचारू रूप से और सफलतापूर्वक आयोजित की गई.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए CUET UG Phase 6 Admit Card 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और डाउनलोड करें.
IPS Success Story: ये लेडी ऑफिसर है एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, नाम सुनते ही दहशत में आ जाते हैं उग्रवादी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI