(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CUET UG 2023: एक महीने में ऐसे करें कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी, यूं बनाएं स्ट्रैटजी
CUET UG 2023 Preparation Tips: सीयूईटी के आयोजन में करीब एक महीने का समय बचा है. इस टाइम को कुछ इस तरह मैनेज करें कि अधिक से अधिक टॉपिक्स कवर हों और कुछ इंपॉर्टेंट मिस न होने पाए.
How To Prepare For CUET UG 2023 In One Month: अगले महीने यानी मई महीने की 21 तारीख से सीयूईटी एग्जाम शुरू हो जाएगा. मोटे तौर पर देखा जाए तो परीक्षा के लिए एक महीने के करीब का समय बचा है. कुछ छात्र जो दूसरी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में लगे थे उनके पास यही मौका है जिसमें उन्हें सीयूईटी के लिए जी-जान से पढ़ाई करनी है. इस समय का अधिकतम इस्तेमाल कैसे करें ताकि तैयारी बढ़िया हो और कोई महत्वपूर्ण विषय भी न छूटे, आइये जानते हैं.
इन एरिया पर करें फोकस
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस परीक्षा का आयोजन कुछ ही समय में करेगी. बिना प्लानिंग के तैयारी गलत दिशा में जा सकती है. स्टूडेंट्स को जिन हिस्सों पर फोकस करना है, वे हैं – एनालिटिकल स्किल्स, जनरल अवेयरनेस, मैथेमेटिकल एप्टीट्यूड, डोमेन स्पेसफिक सिलेबस, लैंग्वेजस. इन विषयों को अपनी जरूरत के हिसाब से बांट लें कि आप दिन में कितनी देर किस हिस्से को देंगे.
इन टिप्स की लें मदद
- छात्र न्यूजपेपर या मैगजीन पढ़ने से शुरुआत कर सकते हैं. इससे उनकी इंग्लिश कॉम्प्रीहेंशन इम्प्रूव होगी. दिन में 20 से 25 मिनट ये कर सकते हैं.
- रोज कम से कम 20 नये शब्द सीखें और ग्रामर साथ में कॉम्प्रीहेंसिल रीडिंग स्किल्स पर फोकस करें.
- पिछले साल के पेपरों से भी तैयारी अच्छे से की जा सकती है. इन्हें हल करें और देखें कि आप किस एरिया में अच्छा कर रहे हैं और किनमें और सुधार की जरूरत है.
- जीके और करेंट अफेयर का सेक्शन ऐसा है जिसे एक दिन में पूरा नहीं किया जा सकता. इसके लिए रोज थोड़ी-थोड़ी पढ़ाई करें.
- हर दिन का टाइम-टेबल बनाएं और उसी के अनुसार रोज का रोज टारगेट पूरा करें.
- कॉन्सेप्ट्स की प्रैक्टिस करें, किसी भी सब्जेक्ट में मैक्सिमम स्कोर करने के लिए प्रैक्टिस बहुत जरूरी है.
- अगर सब्जेक्ट तैयार नहीं हैं तो एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं. बेसिक में प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए. ये तैयार हैं तो आप खुद से भी तैयारी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कब जारी होंगे इन बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI