CUET UG Result 2022: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जानें कब तक होगा जारी, यहां देखें परीक्षा की पूरी डिटेल्स
CUET UG Result 2022: एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो छात्रों सीयूईटी फेज 2 परीक्षा नहीं दे सकें है वे 24 से 30 अगस्त तक आयोजित होने वाली परीक्षा में बैठ सकते हैं.
CUET UG Result 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी यूजी (CUET UG) का रिजल्ट सितंबर 2022 के पहले सप्ताह में घोषित किया जा सकता है. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर घोषित किए जाएंगे. जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने परिणाम चेक कर सकते हैं.
12 से 14 अगस्त की जगह अब परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त से 30 अगस्त के बीच किया जाएगा. एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो छात्रों सीयूईटी फेज 2 परीक्षा नहीं दे सकें है वे 24 से 30 अगस्त तक आयोजित होने वाले फेज 6 परीक्षा में उन्हें उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्थगित परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 20 अगस्त 2022 को जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
जानें कब जारी होगा परिणाम
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीयूईटी यूजी का छठा और अंतिम चरण 30 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है. हम मूल्यांकन को जल्द ही घोषित करने का प्रयास करेंगे उम्मीद है कि रिजल्ट 7 सितंबर तक घोषित की जा सकती है.
यहां देखें कब होगा फेज 3 परीक्षा
वहीं, फेज III की परीक्षा 7, 8 और 10 अगस्त को आयोजित होने वाली थी अब 21, 22 और 23 अगस्त 2022 को परीक्षा को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से जुड़ी नई अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in को चेक करते रहें. फेज 3 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 अगस्त 2022 को जारी कर दिया जाएगा. सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर समय-समय पर चेक करते रहें.
जानें कैसे चेक करें स्कोरकार्ड
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए CUET UG 2022 Result के लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
BECIL Jobs 2022: बेसिल ने निकाली कई पदों पर भर्ती, 75 हजार मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन
REET Answer Key 2022: खत्म होगा उम्मीदवारों का इंतजार! आज जारी होगी रीट परीक्षा की Answer Key
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI