CUET Result 2023: इस तारीख तक जारी होंगे UG परीक्षा के नतीजे! यहां पढ़ें ताजा अपडेट
CUET UG Result 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा 2023 के नतीजे कब तक जारी होंगे. इस बारे में लेटेस्ट अपडेट क्या है. यहां जानिए.
CUET UG Result 2023 Update: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट 2023 की परीक्षाएं चल रही हैं. एग्जाम कई फेज में हो रहे हैं और पांचवां चरण आज यानी 11 जून को पूरा हो जाएगा. अब कैंडिडेट्स को रिजल्ट की प्रतीक्षा है और इस साल सीयूईटी यूजी एग्जाम में बैठे 14 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ये जानना चाहते हैं कि नतीजे कब तक आएंगे. इस बारे में ताजा जानकारी ये है कि एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जुलाई महीने के पहले हफ्ते में रिजल्ट जारी कर सकती है. लेटेस्ट जानकारी के लिए कैंडिडेट समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
क्यों हो रही है देरी
पहले सीयूईटी यूजी परीक्षा के नतीजे जून महीने के आखिरी हफ्ते में रिलीज होने थे लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ा दी गई है. दरअसल पहले सीयूईटी परीक्षाएं जल्दी खत्म होनी थी और इसी के मुताबिक नतीजे आने थे लेकिन अब सीयूईटी यूजी परीक्षाएं 17 जून तक चलेंगी. ऐसे में रिजल्ट आने में समय लगेगा. अब नतीजे जुलाई महीने के पहले हफ्ते में आ सकते हैं.
इतना समय लगेगा
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ओरिजिनल शेड्यूल के मुताबिक नतीजे 20 जून तक जारी होने थे लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट जुलाई महीने के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है. सीयूईटी यूजी परीक्षा के नतीजे एग्जाम आयोजित होने के 15 दिन के बाद जारी होने हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सीयूईटी यूजी के कई चरण की परीक्षा दी है, वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.
आखिरी चरण खत्म होगा इस डेट पर
सीयूईटी यूजी का पांचवां चरण आज खत्म हो जाएगा. जबकि आखिरी और छटवां चरण 12, 13, 14, 15, 16 और 17 जून 2023 के दिन खत्म होगा. इस बारे में एनटीए के नोटिस में जानकारी दी गई है कि कुछ शहरों में कैंडिडेट्स की संख्या बहुत ज्यादा है इसलिए एग्जाम डेट एक्सटेंड कि गई है. यही वजह है कि जिनके एडमिट कार्ड या सिटी स्लिप अभी तक रिलीज नहीं हुए हैं, वे जल्द ही जारी होंगे.
यह भी पढ़ें: UGC NET परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI