NTA To Release CUET UG Result 2024 Anytime Soon Now: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी के नतीजों की प्रतीक्षा कर रहे कैंडिडेट्स का इंतजार अब जल्द ही पूरा हो सकता है. एनटीए अब किसी भी समय रिजल्ट जारी कर सकता है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की सीयूईटी यूजी परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. रिलीज होने के बाद लिंक यहीं शेयर किया जाएगा. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – exams.nta.ac.in.
ये डिटेल भी होंगे जारी
रिजल्ट कब रिलीज होगा इस बारे में एनटीए ने कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब परिणाम किसी भी समय घोषित किया जा सकता है. रिजल्ट के साथ ही सब्जेक्ट-वाइज टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो सकती है. कितने स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया, कितने पास हुए, ये और ऐसे दूसरे जरूरी डिटेल भी एजेंसी द्वारा साझा किए जाएंगे.
इतने कैंडिडेट्स को है नतीजों की प्रतीक्षा
इस साल की सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 के नतीजों का इंतजार 13.48 लाख से अधिक कैंडिडेट्स को है. ये सब चाहते हैं कि जल्दी से रिजल्ट जारी हो और कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया आगे बढ़े. रिजल्ट लेट होने से पूरा सेशन और आगे के सारे चरण देर से शुरू हो पाएंगे. अभी नतीजे आएंगे और फिर कट-ऑफ के मुताबिक एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी. पहला सेमेस्टर शुरू होने में वक्त लगना लाजिमी है.
क्या है तैयारी
जेएनयू, डीयू जैसी बहुत सी यूनिवर्सिटी ने इस देरी से निपटने के लिए योजना बनाना शुरू कर दिया है. ज्यादातर यूनिवर्सिटीज की योजना है कि वे हफ्ते में 6 दिन क्लास कराएंगे और वकेशन कम कर देंगे. एक्स्ट्रा क्लास भी ली जा सकती है और दो शिफ्ट में भी क्लासेस करवायी जा सकती हैं. सेमेस्टर शुरू होने में हो रही देरी को कई तरीकों से भरने की कोशिश की जाएगी.
इस सवाल के पूरे अंक
बता दें कि इस बार सीयूईटी यूजी आंसर-की जारी होने पर कैंडिडेट्स ने बहुत से सवालों पर सवाल उठाया था. नतीजतन एनटीए ने कई सवाल ड्रॉप किए हैं. इन सवालों के लिए कैंडिडेट्स को पूरे अंक दिए जाएंगे. यानी जिन्होंने ये सवाल अटेम्प्ट किया होगा उन्हें +5 मार्क्स मिलेंगे.
इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत
सीयूईटी यूजी के नतीजे जारी होने के बाद देखने के लिए कैंडिडेट्स को जिन डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी, वे हैं एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ. वेबसाइट पर इन्हें डालने के बाद ही कैंडिडेट अपना परिणाम चेक कर पाएंगे. जल्द ही ये इंतजार पूरा होगा, ऐसी उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: इस खास विषय से की है पढ़ाई तो इन सरकारी नौकरियों के लिए करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI