NTA Working On CUET UG Result 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी के नतीजों की प्रतीक्षा कर रहे कैंडिडेट्स का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. जल्दी ही इसके परिणाम जारी किए जा सकते हैं. हालांकि रिजल्ट रिलीज के पहले इसकी तारीख की घोषणा होगी. इस बारे में यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार का कहना है कि एनटीए इस बाबत काम कर रहा है, जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट के नतीजे जारी करने की तारीख की घोषणा की जाएगी.


इतने कैंडिडेट्स को है नतीजों की प्रतीक्षा


सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 के नतीजों का इंतजार 13 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स को है. उनकी ये प्रतीक्षा जल्द ही पूरी हो सकती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अब तक इस बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है पर ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही एनटीए नतीजे जारी करने की तारीख घोषित करेगी.


डेट निकल गई है


देश में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर चल रहे बवाल के बीच और एनटीए पर लग रहे आरोपों के बीच एजेंसी को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी रही है. ये भी साफ है कि नीट यूजी के बाद अब किसी तरह की गड़बड़ी कैंडिडेट्स बर्दाश्त नहीं करेंगे.


इस वजह से और दूसरे कारणों को ध्यान में रखते हुए सीयूईटी यूजी के नतीजे जारी होने की तारीख आगे बढ़ गई है. पहले के शेड्यूल के मुताबिक रिजल्ट 30 जून को आना संभावित था पर ऐसा नहीं हुआ.


एकेडमिक कैलेंडर पर पड़ेगा असर


सीयूईटी यूजी के नतीजों के आधार पर ही कैंडिडेट्स कॉलेजों में प्रवेश पाएंगे. ये रिजल्ट लेट होने से सभी कॉलेजों का एकेडमिक कैलेंडर भी लेट हो रहा है. रिजल्ट रिलीज होने के बाद उम्मीदवारों की रैंक के मुताबिक उन्हें कॉलेज और कोर्स एलॉट होंगे. इस रिजल्ट के इंतजार में सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी और बाकी और संस्थानों की एकेडमिक कैलेंडर देर से शुरू हो पाएगा. इस रिजल्ट से न केवल स्टूडेंट्स बल्कि यूनिवर्सिटीज भी प्रभावित हो रही हैं.


तीसरा एडिशन 8 दिन में हुआ पूरा


बता दें कि सीयूईटी यूजी परीक्षा का तीसरा एडिशन यानी जो इस बार आयोजित किया गया है, वो केवल 8 दिन में पूरा हुआ है. इस बार पेपर एक ही शिफ्ट में पूरा हुआ है इसलिए मार्क्स के नॉर्मलाइनजेशन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई थी.


जहां 15 विषयों का पेपर पेन-पेपर मोड में लिया गया था, वहीं बाकी के 48 सब्जेक्ट का पेपर कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित किया गया था. एग्जाम 15 से 29 मई के बीच आयोजित हुआ था. अब रिजल्ट रिलीज की बारी है. 


यह भी पढ़ें: इस राज्य में 10वीं पास के लिए निकली बंपर सरकारी नौकरी, 55 हजार से ज्यादा है महीने की सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI