CUSAT CAT 2021: कोचिन यूनिवर्सिटी ने CUSAT CAT 2021 परिणाम और रैंक लिस्ट जारी की, ऐसे करें चेक
कोचिन यूनिवर्सिटी ने CUSAT CAT 2021 परिणाम और रैंक लिस्ट जारी कर दी है. CUSAT CAT बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी, केमिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित कई विषयों के लिए आयोजित किया जाता है.
कोचीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (CUSAT) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परिणाम और रैंक लिस्ट जारी कर दी है. जिन छात्रों ने CUSAT CAT 2021 परीक्षा दी थी वे अपना परिणाम और रैंक लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट cusat.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं
CUSAT CAT बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी, केमिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैनेजमेंट कंसल्टिंग सहित कई विषयों के लिए आयोजित किया जाता है. CUSAT कैट का आयोजन बीटेक कार्यक्रमों में लेटरल एंट्री एडमिशन के लिए भी किया जाता है.
CUSAT CAT 2021 रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट admission. cusat.ac.in पर जाएं.
- CUSAT CAT 2021 परिणाम और रैंक सूची लिंक पर क्लिक करें
- अपना परिणाम देखने के लिए अपनी डिटेल्स दर्ज करें
- डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए अपने परिणाम का प्रिंट आउट लेकर रख लें.
रैंक के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया की जाएगी आयोजित
बता दें कि CUSAT CAT परिणाम 2021 में उम्मीदवार का नाम, उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंक और उनकी ऑल इंडिया रैंक शामिल है. उम्मीदवारों द्वारा सिक्योर की गई CUSAT CAT रैंक के आधार पर, यूनिवर्सिटी काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करेगी. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉग इन करके काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. CUSAT CAT 2021 काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को कॉलेजों की अपनी पसंद भी चुननी होगी.
CUSAT ने इस साल से नया M.Tech कोर्स भी किया शुरू
CUSAT ने इस साल एक नया एमटेक कोर्स भी शुरू किया है. इस एकेडमिक ईयर से सिविल इंजीनियरिंग (स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग) में नया फुलटाइम एमटेक कोर्स ऑफर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
IGNOU June TEE 2021: इग्नू ने जून TEE प्रोजेक्ट-असाइनमेंट सबमिट करने की लास्ट डेट 31 अगस्त तक बढ़ाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI