IIT बॉम्बे में कैंपस प्लेसमेंट शुरू, इस कंपनी ने छात्र को दिया 2.2 करोड़ रुपए का ऑफर
पहले दिन फिनटेक कंपनी Da Vinci Derivatives ने 2.2 करोड़ रुपए का जॉब ऑफर दिया. वहीं, अब तक इस साल आईआईटी-बॉम्बे के छात्रों को 258 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPOs)मिल चुके हैं.
IIT Bombay Campus Placement: आईआईटी बॉम्बे में कैंपस प्लेसमेंट का दौर शुरू हो गया है. पहले दिन फिनटेक कंपनी दा विंची डेरिवेटिव्स (Da Vinci Derivatives) ने छात्र को 2.2 करोड़ रुपए का जॉब ऑफर दिया है. वहीं, अब तक इस साल आईआईटी-बॉम्बे के छात्रों को 258 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPOs)मिल चुके हैं.
पहले दिन WorldQuant और IMC जैसे बड़े नामों ने लिया हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दिन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे में कैंपस प्लेसमेंट के लिए 40 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया. जिसमें कई बहुराष्ट्रीय और भारतीय कंपनियां शामिल हुईं. इनमें प्रमुख ट्रेडिंग फर्म जैसे WorldQuant और IMC आदि के नाम शामिल हैं. इससे पहले कैंपस प्लेसमेंट करने वाली कई कंपनियों ने कई चरणों में इंटरव्यू आयोजित किए. जिसके आधार पर छात्रों का सेलेक्शन किया.
ये भी पढ़ें-
CBSE एग्जाम से पहले पढ़ाई में मन नहीं लग रहा तो न हो परेशान, ये एक्सरसाइज दिमाग को रखेंगी एकदम शांत
ओला और फ्लिपकार्ट जैसी कंपिनयां भी हुईं शामिल
आईआईटी बॉम्बे के छात्रों की मानें तो इस साल कई कंपनियों ने पिछले प्लेसमेंट सीजन की तुलना में बेहतर पैकेज दिए. इस कैंपस प्लेसमेंट में ओला और फ्लिपकार्ट जैसी कंपिनयां भी शामिल हुईं. इन कंपनियों ने छात्रों को बेहतर जॉब ऑफर दिए. वहीं, यह प्लेसमेंट सीजन 15 दिसंबर तक चलेगा.
ये भी पढ़ें-
इन बड़ी कंपनियों ने पहले दिन कैंपस प्लेसमेंट में लिया हिस्सा
बताते चलें कि आईआईटी बॉम्बे में कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन कई बहुराष्ट्रीय और भारतीय कंपनियां शामिल हुईं. इनमें प्रमुख ट्रेडिंग फर्म जैसे WorldQuant और IMC आदि के नाम शामिल हैं. पहले दिन फिनटेक कंपनी दा विंची डेरिवेटिव्स (Da Vinci Derivatives) ने छात्र को 2.2 करोड़ रुपए का जॉब ऑफर दिया.
ये भी पढ़ें-
देश के इस राज्य में स्थापित होंगी आधुनिक लाइब्रेरी, इतने करोड़ की लगत से बनेंगे करीब 500 पुस्तकालय
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI