दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट (DDC) ने चपरासी/अर्दली/डाक चपरासी, चौकीदार, स्वीपर/सफाई कर्मचारी (पोस्ट कोड A -5) और प्रोसेस सर्वर (पोस्ट कोड A-6) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इन पदो के लिए एनरोलमेंट और आवेदन किया था वे सभी उम्मीदवार 1 अगस्त से 29 अगस्त 2021 तक होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
इससे पहले कोर्ट ने 07 मार्च 2021 के लिए ऑब्जेक्टिव / एमसीक्यू टेस्ट निर्धारित किया था जिसे स्थगित कर दिया गया था. अब कोर्ट ने परीक्षा की नई तारीखें और एडमिट कार्ड जारी करने का शेड्यूल अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.
एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर हैं
उम्मीदवार ध्यान दे कि एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. कैंडिडेट्स परीक्षा के अनुसार निर्धारित तिथियों पर DDC ग्रुप C 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड एडमिट कार्ड और परीक्षा के संबंध में रजिस्टर्ड नंबर और ईमेल आईडी पर SMS / ईमेल भेजेगा. उम्मीदवारों को ये भी सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
DDC ग्रुप C 2021 शेड्यूल
पोस्ट कोड A-5 , ऑब्जेक्टिव या एमसीक्यू टेस्ट की तारीख 1 अगस्त 2021, ई एडमिट कार्ड डाउनलोड की तिथि- 27 जुलाई 2021.
पोस्ट कोड- A-5, ऑब्जेक्टिव या एमसीक्यू टेस्ट की तारीख 8 अगस्त 2021, ई एडमिट कार्ड डाउनलोड की तिथि- 3 अगस्त 2021.
पोस्ट कोड- A-6, ऑब्जेक्टिव या एमसीक्यू टेस्ट की तारीख 29 अगस्त 2021, ई एडमिट कार्ड डाउनलोड की तिथि- 24 अगस्त 2021.
रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 417 पदों पर होनी है भर्ती
बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज कार्यालय, प्रिंसिपल जज कार्यालय और फैमिली कोर्ट दिल्ली के कार्यालय में ग्रुप सी के 417 पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है.
DDC ग्रुप C 2021 एग्जाम पैटर्न
DDC ग्रुप सी परीक्षा में अंग्रेजी, हिंदी, सामान्य ज्ञान (करंट अफेयर्स सहित) और अंकगणित से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. अंग्रेजी भाषा और हिंदी भाषा को छोड़कर प्रश्न पत्र बाइलिंग्वल (यानी अंग्रेजी और हिंदी में) प्रिंट किए जाएंगे
ये भी पढ़ें
ICSE ISC Result 2021: आज 3 बजे जारी किए जाएंगे CISCE 10वीं-12वीं के परिणाम, यहां जानें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI