(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IGNOU जनवरी 2021 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की डेडलाइन बढ़ाई गई, जानें कैसे करें आवेदन
IGNOU जनवरी 2021 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की डेडलाइन बढ़ा दी गई. अब कैंडिडेट्स 30 अप्रैल 2021 तक आवेदन तक सकते हैं. चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप आवेदन करने का क्या है प्रोसेस. .
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने IGNOU जनवरी 2021 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की डेडलाइन बढ़ा दी है. बता दें कि विभिन्न यूजी और पीजी कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2021 है. कैंडिडेट्स इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर रेग्यूलर डिस्टेंस मोड से विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
इग्नू 16 कोर्सेस ऑफर करता है
बता दें कि सर्टिफिकेट, सेमेस्टर-बेस्ड और मेरिट बेस्ड प्रोग्राम्स को छोड़कर सभी पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि इग्नू द्वारा ऑनलाइन मोड के माध्यम से कुल 16 पाठ्यक्रम ऑफर किए जाते हैं. वे उम्मीदवार जो पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध IGNOW जनवरी 2021 लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुल जाएगा जहां कैंडिडेट्स जरूरी डिटेल्स भर सकते हैं.
- अब कोर्स की फीस का भुगतान करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करें और कंफरमेशन पेज डाउनलोड करें.
- भविष्य की जरूरत के लिए हार्ड कॉपी लेकर रखें
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
बीपीएल उम्मीदवार को फोटोग्राफ, आयु प्रमाण, शैक्षिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र और बीपीएल प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी की आवश्यकता होगी. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड - डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा.
ये भी पढ़ें
Goa Board Exam 2021:गोवा में रद्द नहीं की जाएंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, 24 अप्रैल से होंगे एग्जाम
तेलंगाना: 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा अनिश्चितकालीन तक के लिए स्थगित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI