जम्मू और कश्मीर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में काफी कम संख्या में स्टूडेंट्स में दाखिले के लिए अप्लाई किया है. जिसे देखते हुए जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JKBOPEE) ने जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (JKCET) के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार jkbopee.gov.in पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. बता दें कि प्रवेश परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है.
JKBOPEE ने एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि, "बोर्ड ने बीई / बीटेक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया है.” इसमें आगे कहा गया है कि परीक्षा के संबंध में अन्य नियम और शर्तें वही होंगी जिनका ब्रोशर में उल्लेख है.
योग्यता
इंजीनियरिंग कोर्सेस में दाखिले के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 12वीं पास होना जरूरी है. शैक्षणिक योग्यता संबंधी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन को देखें. वहीं इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष होनी चाहिए.
कैसे भरें JKCET आवेदन फॉर्म
Step1 – सबसे पहले JKCET आधिकारिक वेबसाइट - jkbopee.gov.in पर जाएं
Step 2 - JKCET 2021 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें
Step 3- आवेदन पत्र में विवरण भरें
Step 4 आवेदन शुल्क का भुगतान पूरा करें
Step 5 स्पेसिफिकेशन के अनुसार डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
Step 6 फॉर्म का प्रीव्यू करें और JKCET आवेदन पत्र सबमिट कर दें.
गौरतलब है कि प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए बीटेक और बीई उम्मीदवारों को जेकेसीईटी 2021 के सेलेब्स को जरूर पढ़ना होगा.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI