असम: CBSE के इवैल्यूएशन क्राइटेरिया जारी किए जाने के बाद असम 12वीं की परीक्षा पर लिया जाएगा फैसला- CM
जहां हरियाणा, गुजरात, गोवा, उत्तराखंड और अब महाराष्ट्र और यूपी भी 12वीं की परीक्षा कैंसल कर चुके हैं तो वहीं असम सरकार ने अभी तक बोर्ड परीक्षाओं पर किसी अंतिम फैसले की घोषणा नहीं की है. वहीं गुरुवार को राज्य सरकार ने कहा कि सीबीएसई द्वारा 12वीं के छात्रो के लिए इवैल्यूएशन क्राइटेरिया जारी किए जाने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.
कोविड-19 के मद्देनजर सीबीएसई, सीआईएससीई के 12वीं की परीक्षा रद्द कि जाने के बाद कई राज्यों ने भी अपने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. वहीं महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने भी गुरुवार को 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कैंसल करने की घोषणा कर दी. इन सबके बीच असम सरकार ने कहा है कि सीबीएसई द्वारा छात्रों की मार्किंग क्राइटेरिया की घोषणा किए जाने के बाद ही वह राज्य बोर्ड परीक्षा पर अंतिम फैसला लेगी.
CBSE द्वारा मार्किंग क्राइटेरिया जारी किए जाने का इंतजार
इस संबंध में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में कक्षा 12 की परीक्षा आयोजित करने का फैसला सीबीएसई द्वारा छात्रों की मार्किंग करने के लिए मूल्यांकन मानदंड की घोषणा के बाद लिया जाएगा. वहीं यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य असम HS परीक्षा आयोजित करने या रद्द करने का फैसला करेगा इस पर सरमा ने कहा, “इस संबंध में निर्णय सभी हितधारकों के साथ परामर्श के बाद लिया जाएगा क्योंकि यह छात्रों के भविष्य का सवाल है.
बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में सीबीएसई 12वी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. और कहा गया था कि ये निर्णय छात्रो के हित में लिया गया है व इस फैसले से स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स की चिंता दूर होगी.
12वीं की परीक्षा को लेकर व्यावहारिक निर्णय लेना होगा
केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर असम मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि "हम प्रधान मंत्री द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत करते हैं. हम सीबीएसई द्वारा छात्रों को चिह्नित करने के तौर-तरीकों की घोषणा करने तक इंतजार करेंगे. हमें एक अभिभावक के रूप में एक व्यावहारिक निर्णय लेना होगा और उन छात्रों को ध्यान में रखना होगा जो मेडिकल या इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में जाने के इच्छुक हैं और उनके लिए प्रवेश मानदंड क्या होगा."
कई राज्य कर चुके हैं 12वीं की परीक्षा रद्द
बता दे कि सीबीएसई और सीआईएससीई की 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद कई राज्यों जैसे हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा, उत्तराखंड और अब उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी हैं. वही कुछ और राज्यो के भी जल्दी ही फैसला घोषित कने जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI