DEE Assam Teacher Recruitment 2020: डायरेक्ट्रेट ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन, असम ने टीचर्स के विभिन्न पदों पर 5043 वैकेंसीज निकाली हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. ये वैकेंसीज असिस्टेंट टीचर, लोअर और अपर प्राइमरी स्कूल तथा हिंदी टीचर के लिए हैं. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं – www.dee.assam.gov.in. आवेदन 12 सितंबर से आरंभ हो गए हैं और अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 26 सितंबर 2020. इन पदों में से 3941 पद असिस्टेंट टीचर के लिए हैं और 1102 पद हिंदी टीचर के लिए.


महत्वपूर्ण तारीखें –


डीईई असम टीचर रिक्रूटमेंट 2020 के लिए आवेदन आरंभ होने की तारीख – 12 सितंबर 2020


डीईई असम टीचर रिक्रूटमेंट 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख – 26 सितंबर 2020


वैकेंसी डिटेल –


डीईई असम टीचर रिक्रूटमेंट 2020 के अंतर्गत निकली वैकेंसीज का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है –


एलपी स्कूलों के सहायक शिक्षक (लोअर अपर प्राइमरी स्कूल) और सहायक शिक्षक, विज्ञान शिक्षक, असमिया भाषा शिक्षक और यूपी स्कूलों के मणिपुरी भाषा शिक्षक के कुल पद - 3941


प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, असम के तहत यूपी स्कूलों के हिंदी शिक्षक के कुल पद – 1102


न्यूनतम योग्यता –


डीईई असम टीचर रिक्रूटमेंट 2020 के अंतर्गत निकली इन वैकेंसीज के लिए न्यूनतम योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा विस्तार से और अलग-अलग जानकारी हासिल करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट चेक कर लें. अगर आयु सीमा की बात की जाए तो सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. इन पदों पर चयन मेरिट के आधार पर होगा. अगर सेलेक्शन हो जाता है तो दूसरे एलाउंस के साथ असिस्टेंट टीचर पद की सैलरी 14,000 से 60,500 है और हिंदी टीचर की भी सैलरी 14,000 से 60,500 है.


JEE Advanced 2020: परीक्षा संबंधित सवालों के लिए स्टूडेंट्स लिख सकते हैं सीधे चेयरमैन को मेल

XAT 2021 परीक्षा के लिए आवेदन हुए आरंभ, इस तारीख को होगा एग्जाम

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI