DDA Exam Notice 2022: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने असिस्टेंट डायरेक्ट, जूनियर ट्रांसलेटर और प्लानिंग असिस्टेंट के पद के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वह परीक्षा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in.पर जाकर देख सकते हैं. शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन 16 अगस्त और 27 अगस्त 2022 को आयोजित किया जाएगा.


बता दें कि जूनियर इंजीनियर परीक्षा की तारीख अलग से घोषित की जाएगी. वहीं, इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड भी तय समय के अंदर आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. 


इन पदों पर होगी भर्तियां
इस परीक्षा के माध्यम से 279 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट डायरेक्टर के 1 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 220 पद, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल /‌ मैकेनिकल) के 35 पद, प्रोग्रामर के 2 पद, जूनियर ट्रांसलेटर के 6 पद और प्लानिंग असिस्टेंट के 15 पद सहित कुल 279 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए 11 जून से 10 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. 


जानें शैक्षणिक योग्यता 
डीडीए में इन पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बैचलर्स / मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, असिस्टेंट डायरेक्टर पदों के लिए अधिकतम आयु 35 साल और अन्य पदों के लिए 30 साल निर्धारित की गई है. बता दें कि उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.


​​AAI ATC Admit Card 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किए जूनियर एग्जीक्यूटिव परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड


​​UPSC Success Story: कभी बिहार से दिल्ली आकर बेचे थे अंडे, फिर कड़ी मेहनत कर पास की UPSC परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI