Delhi Diploma Semester Exams 2020 Cancelled: बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, दिल्ली ने वहां के डिप्लोमा कोर्सेस के सभी सेमेस्टर्स की परीक्षाएं कैंसिल कर दी हैं. अब किसी भी सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित नहीं होगी बल्कि हर सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को इंटर्नल एसेसमेंट और उनके पिछले एग्जाम के प्रदर्शन के आधार पर अंक देकर पास किया जाएगा. यह फैसला कोविड – 19 की वजह से हुआ है. दरअसल कोरोना से देश के हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं, रोज के रोज मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में परीक्षाएं संपन्न कराना आसान नहीं. बीटीई ने मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए सभी सेमेस्टर्स के एग्जाम न कराने का फैसला लिया है.


अब ऐसे होगा ऐसेसमेंट –


चूंकि परीक्षाएं आयोजित नहीं होंगी, इस स्थिति में स्टूडेंट्स का एसेसमेंट दो बिंदुओं पर आधारित होगा. इसके तहत 50 प्रतिशत वेटेज पिछली परीक्षा के अंकों को दिया जाएगा और 50 प्रतिशत वेटेज इंटर्नल एसेसमेंट से प्राप्त अंकों को. दोनों को मिलाकर जो स्कोर आएगा वही स्टूडेंट्स का फाइनल स्कोर माना जाएगा.


जिन स्टूडेंट्स की आयी है कंपार्टमेंट –


ऐसे स्टूडेंट्स जिनकी पिछले सेमेस्टर में किसी विषय में बैक या कंपार्टमेंट आयी है उन्हें भी नयी ऐसेसमेंट स्कीम के अंतर्गत ही पास किया जाएगा लेकिन उन्हें जिस विषय में बैक आयी है उसे बाद में पास करना होगा. बीटीई ऐसे स्टूडेंट्स के लिए बाद में परीक्षा कंडक्ट कराएगा जब माहौल ठीक हो जाएगा. इन स्टूडेंट्स को अधिकतम एक साल का समय दिया जाएगा जिसमें उन्हें अपना बैक वाला विषय पास करना होगा ताकि वे डिप्लोमा के सभी सेमेस्टर्स में क्वालीफाई हो सकें.


री-एग्जाम भी होंगे –


इस पूरी प्रक्रिया के बाद कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जो इंटर्नल एसेसमेंट और पिछले एग्जाम के प्रदर्शन के आधार पर मिले अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे. ऐसे स्टूडेंट्स के लिए बीटीई जब माहौल ठीक होगा उस समय परीक्षा कंडक्ट कराएगा. अपने अंकों से असंतुष्ट स्टूडेंट्स उस समय परीक्षा देकर अपने अंकों को बदलने की कोशिश कर सकते हैं. हालांकि ऐसे स्टूडेंट्स को बस इस बात का ध्यान रखना है कि दोबारा आयोजित होने वाली परीक्षा में उनके जो भी अंक आएंगे यानी अंक बढ़ते हैं या कम होते हैं, उन्हें उन्हीं अंकों को अंतिम मानकर स्वीकारने होंगे.


WBJEE Counselling 2020 हुई आरंभ, यहां देखें पूरा शेड्यूल

IAS Success Story: 22 साल की उम्र और पहले अटेम्पट में UPSC परीक्षा पास करने वाले मुकुंद से जानते हैं सफलता का सीक्रेट  

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI