Delhi Summer Vacations 2020: दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की आधिकारिक घोषणा भले ही अब की गयी है परन्तु कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए तो देश के लगभग सभी स्कूल और कॉलेज 16 मार्च के आस पास ही बंद कर दिए गए थे. कोरोना वायरस के कारण बंद किये गए स्कूलों के पीछे उद्देश्य दूसरा था और गर्मी की छुट्टियों के होने का उद्देश्य दूसरा होता है.
दरअसल पहले गर्मी की छुट्टियों का मतलब होता था कि मौज-मस्ती, घूमना–टहलना आदि आदि. क्योंकि बच्चों को न तो सुबह जगने के लिए डांट खानी पड़ती थी और न ही स्कूल अथवा कॉलेज जाने की झंझट रहती थी.
वर्तमान समय में बच्चे गर्मी की छुट्टियों में घर पर भी रहते हुए कुछ न कुछ पढ़ाई करते रहें जिससे पिछली कक्षा की पढ़ी गयी चीजें भूल न जाएं. इसलिए उनको स्कूल की तरफ से होमवर्क दिए जाते हैं. परन्तु इस बार लॉकडाउन के कारण जब परीक्षा ही नहीं हो पाई तो आगे क्या कहा जाय.
इसीलिए छात्र इस बार गर्मी की छुट्टियों का लाभ मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी किये गए ऑनलाइन एजुकेशन के प्लेटफार्म के माध्यम से घर बैठे उठा सकते है. एमएचआरडी द्वारा किये गए ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म इस प्रकार हैं.
दीक्षा ऐप: इस ऐप / पोर्टल पर शिक्षक, छात्र और अभिभावक तीनों के लिए पढ़ने और पढ़ाने की रोचक सामग्री उपलब्ध है.
ई-पाठशाला: इस ऐप / पोर्टल पर एनसीआरटी ने 1886 ऑडियो कन्टेंट, 2000 वीडियोज, 696 ई-बुक्स तथा 504 फ्लिप बुक्स उपलब्ध कराये हैं.
शैक्षिक संसाधन कोष: इस ऐप या पोर्टल पर अनेकों भाषाओँ में अलग-अलग विषयों पर सामग्री उपलब्ध है. इस पोर्टल पर कुल मिलाकर 14527 फाइलें उपलब्ध हैं.
स्वयं: इस ऑनलाइन शिक्षा के पोर्टल पर कई ऑनलाइन पाठ्यक्रम को उपलब्ध कराया गया है. इस पोर्टल पर कक्षा -9 से लेकर कक्षा -12 तक के छात्रों के साथ ही साथ उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए 1900 कोर्स उपलब्ध हैं.
स्वयं प्रभा: स्वयं प्रभा नामक इस चैनल संख्या 31 किशोर मंच पर कक्षा -11 और कक्षा -12 के सभी विषयों की एनसीईआरटी से मान्यता प्राप्त ई-कन्टेंट 24 घंटे प्रसारित किया जाता है.
IIM Udaipur: आईआईएम उदयपुर ने लॉन्च किये 18 ऑनलाइन मैनेजमेंट कोर्सेस, यहां पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI