दिल्ली सरकार ने गुरुवार को 2021-22 के शैक्षणिक सत्र के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी, जिसके अनुसार 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि, 28, 29 और 30 जून शिक्षकों के लिए वर्किंग डेज होंगे.वहीं शरद ऋतु ब्रेक 12 से 14 अक्टूबर 2021 तक और विंटर वेकेशन 1 जनवरी से 15 जनवरी 2022 तक रहेंगी.
छुट्टी के दौरान जरूरी काम होने पर कर्मचारियों को बुलाया जा सकता है
वहीं एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि छुट्टी की अवधि के दौरान, स्कूलों के प्रमुखों को किसी भी स्कूल से संबंधित कार्य (शैक्षणिक, प्रवेश, परीक्षा आदि) के लिए आवश्यकता के अनुसार कर्मचारियों को बुलाने का आधिकार दिया गया है. इस दौरान COVID उपयुक्त व्यवहार को बनाए रखते हुए और जारी किए गए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन करना अनिवार्य रहेगा. यानी कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करना जरूरी है. इस अवधि में ड्यूटी के लिए बुलाये गए वेकेशन कर्मचारी सीसीएस लीव रूल्स 1972 के मुताबिक अर्नड (अर्जित) लीव के लिए एलिजिबल होंगे.
दिल्ली स्कूलों में 1 अप्रैल से शुरू हुआ है नया शैक्षणिक सत्र
बता दें कि दिल्ली के स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से ऑनलाइन शिक्षण के साथ शुरू हुआ था. सरकार ने स्पष्ट किया था कि कक्षा 9 से 12 के छात्रों को कक्षाओं या परीक्षाओं के लिए स्कूल नहीं बुलाया जाना चाहिए. दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) द्वारा भी यह स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 9 से 12 के किसी भी छात्र को शारीरिक रूप से परीक्षा, व्यावहारिक या किसी भी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधि के लिए स्कूल नहीं बुलाया जाना चाहिए."
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI