दिल्ली सरकार ने कक्षा 9 और 11 की परीक्षा को रद्द कर दिया है. इस संबंध में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षा निदेशालय के साथ बैठक कर घोषणा की. बता दें कि 9वीं और 11 वीं की परीक्षाओं को 12 अप्रैल को स्थगित कर दिया गया था. परीक्षा रद्द किए जाने को लेकर आधिकारिक नोटिस जल्द ही दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए जाने की संभावना है.  


9वीं और 11वीं कक्षा का परिणाम कैसे किया जाएगा घोषित
दिल्ली सरकार ने गुरुवार को 9वीं और 11वीं कक्षा के परिणाम कैसे घोषित किए जाएंगे इसे लेकर डिटेल भी जारी की. इसके मुताबिक जिन निजी स्कूलों ने अपनी मिड टर्म और फाइनल ईयर की परीक्षा आयोजित की थी, वे अब उसी आधार पर अपने कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्रों के परिणाम घोषित कर सकते हैं.
वहीं कोई भी स्कूल जिसमें केवल मिड टर्म परीक्षाएं हुई थीं और वार्षिक परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकीं थी चाहे वह सरकारी स्कूल हो या निजी स्कूल, वे अपनी मध्यावधि परीक्षा के आधार पर कक्षा 9 और कक्षा 11 के परिणाम की घोषणा करेंगे. वहीं जिन स्कूलों में हाफ ईयरली एग्जाम नहीं हो पाए या बच्चे किसी कारण से सभी परीक्षा नहीं दे पाए उस स्थिति में जिन्होंने दे सब्जेक्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है उसके अनुसार बाकी विषयों में मार्क्स दिए जाएंगे.
इसके साथ ही जिन स्टूडेंट्स ने हाफ ईयरली एग्जाम में सिर्फ एक विषय की परीक्षा दी है या जो छात्र मिनिमम मार्क्स नहीं ला पाए हैं उन्हें जुलाई में दोबारा मूल्यांकन का मौका दिया जाएगा. गौरतलब है कि ऐसे छात्रों को परीक्षा नहीं देनी है लेकिन उनका दोबारा मूल्यांकन प्रोजेक्ट्स और स्कूल बेस्ड असाइनमेंट के माध्यम से होगा.


22 जून को जारी किया जाएगा रिजल्ट
परिणाम अब 22 जून, 2021 को ऑनलाइन मोड, यानी शिक्षा विभाग की वेबसाइट के माध्यम से घोषित किए जाएगा. छात्र व्हाट्सएप के माध्यम से भी अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.
कक्षा 6 से कक्षा 9 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू
वहीं बता दें कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से कक्षा 9 तक एडमिशन की प्रक्रिया के लिए 11 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है.दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में ही होगी. अभिभावक एडमिशन के लिए शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 30 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. 


ये भी पढ़ें


AISHE Report :उच्च शिक्षा में लड़कियों की भागीदारी हुई बराबर, सफलता की कहानी आंकड़ों की जुबानी


HBSE 10th Result 2021: हरियाणा बोर्ड की10वीं कक्षा का रिजल्ट आज, जानें कैसे करें परिणाम चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI