स्कूल ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को नहीं दी ड्रेस और किताबें, दिल्ली सरकार ने उठाया कड़ा कदम
दिल्ली सरकार ने ये फैसला उस वक्त लिया जब इन स्कूलों की शिकायत लेकर बच्चों के पेरेंट्स सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे.
दिल्ली सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को फ्री में किताबें और ड्रेस नहीं देने के लिए ईस्ट दिल्ली के एक स्कूल को मान्यता रद्द करने का नोटिस भेजा है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने दो स्कूलों को बढ़ाई गई फीस वापस लेने का आदेश भी दिया है.
दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने स्कूलों से साफ कह दिया है कि अगर वह इन आदेशों का पालन नहीं करते हैं तो उनकी मान्यता रद्द की जाएगी. दिल्ली सरकार ने ये फैसला उस वक्त लिया जब इन स्कूलों की शिकायत लेकर बच्चों के पेरेंट्स सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे.
दिल्ली सरकार के अधिकारी ने कहा, ''विक्टर पब्लिक स्कूल के खिलाफ आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को ड्रेस और किताबें नहीं दिए जाने पर शिकायत दर्ज कर ली गई है.'' उन्होंने कहा, ''डिपॉर्टमेंट ऑफ एजुकेशन ने पहले ही नियमों के मुताबिक बच्चों को किताबें और ड्रेस देने का आदेश जारी कर दिया था. स्कूल ने इन नियमों का पालन नहीं किया, इसलिए उसको मान्यता रद्द करने का नोटिस दिया गया है.''
केजरीवाल ने भी इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा, ''देश में पहली बार स्कूलों को बढ़ाई गई फीस वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा है.'' वहीं दिल्ली सरकार ने महावीर सीनियर मॉडल स्कूल और संगम पॉर्क एंड क्वीन मरी स्कूल को फीस वापस लेने के लिए नोटिस भेजा है.
दिल्ली सरकार के अधिकारी का कहना है, ''सरकार फीस बढ़ोतरी को लेकर आ रही शिकायतों पर कड़े कदम उठा रही है. इस तरह से फीस बढ़ा देना सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करना है. हमने स्कूलों को बढ़ाई गई फीस पेरेंट्स को वापस लौटाने का भी आदेश दिया है.''
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI