दिल्ली सरकार की बड़ी पहल, CUET और NEET की फ्री कोचिंग 1 अप्रैल से शुरू, जानें किसे मिलेगा फायदा
दिल्ली सरकार की बड़ी पहल! सरकारी स्कूलों के छात्रों को 1 अप्रैल से CUET और NEET की फ्री ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी. क्या आप भी इस मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार हैं? पूरी जानकारी यहां पढ़ें!

दिल्ली सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक शानदार कदम उठाया है. अब सरकारी स्कूलों के छात्र CUET और NEET की मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग पा सकेंगे. 1 अप्रैल से शुरू हो रही इस कोचिंग का मकसद है कि छात्रों को बेहतर तैयारी के साथ अच्छे कॉलेजों में दाखिला मिले और वे मेडिकल व इंजीनियरिंग के प्रवेश परीक्षाओं को आसानी से पास कर सकें.
इन छात्रों को मिल सकेगा लाभ
गुरुवार, 27 मार्च को दिल्ली सरकार ने शिक्षा निदेशालय और बड़े संस्थान के साथ एक समझौता (MoU) किया है. इस करार के तहत, सरकारी स्कूलों के छात्रों को फ्री क्रैश कोर्स दिया जाएगा. यह समझौता मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद की मौजूदगी में हुआ. इस पहल से लगभग 1.63 लाख सरकारी स्कूलों के छात्रों को फायदा मिलेगा, जिससे उन्हें अच्छी कोचिंग और मार्गदर्शन मिल सकेगा.
कैसे मिलेगा फायदा?
दिल्ली के शिक्षा मंत्री के अनुसार, यह कोचिंग 1 अप्रैल से शुरू होगी और 30 दिनों तक चलेगी. इस दौरान छात्रों को कुल 180 घंटे की क्लासेज दी जाएंगी, यानी हर दिन 6 घंटे की पढ़ाई होगी.
सरकार का क्या कहना है?
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों के छात्रों को बेहतरीन मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला दिलवाना है. उन्होंने कहा, "इस पहल से ज्यादा से ज्यादा छात्रों को अच्छे कॉलेजों में पढ़ने का अवसर मिलेगा और वे CUET और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं को आसानी से पास कर सकेंगे."
छात्रों के लिए सुनहरा अवसर
दिल्ली सरकार का यह कदम सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले उन छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद होगा, जो कोचिंग क्लासेज की महंगी फीस नहीं भर सकते. इस पहल से छात्रों को बेहतरीन शिक्षकों से पढ़ने और परीक्षा की पूरी तैयारी करने का अवसर मिलेगा. अगर आप भी CUET या NEET की तैयारी कर रहे हैं और दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं, तो यह फ्री कोचिंग आपके लिए सुनहरा मौका है. 1 अप्रैल से शुरू हो रही इस कोचिंग में शामिल होकर आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: NASA में सबसे छोटी पोस्ट कौन-सी, यहां कर्मचारियों को कितने साल में मिलता है प्रमोशन?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

