Delhi Govt Extends Application:​ ​दिल्ली में सरकार द्वारा राजधानी में कोविड-19​ (Covid-19)​ की स्थिति को देखते हुए निजी स्कूलों में नर्सरी में प्रवेश लेने के लिए आवेदन सीमा को बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया​ (Deputy Chief Minister Manish Sisodia)​ ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने मौजूदा कोविड की स्थिति को देखते हुए निजी स्कूलों में नर्सरी ​(Nursery) ​में प्रवेश के लिए आवेदन की समय सीमा दो सप्ताह बढ़ा दी है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के लगभग 1,800 निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू हुई थी और आवेदन विंडो 7 जनवरी को बंद होने वाली थी.

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया​  (Deputy Chief Minister Manish Sisodia)​ ने ट्वीट​ (Tweet)​ कर बताया कि  ''कोविड की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी और प्रवेश स्तर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि दो सप्ताह और बढ़ाई जा रही है.'' शिक्षा निदेशालय (DoE) ने पिछले महीने प्रवेश कार्यक्रम को अधिसूचित किया था.
Railway Recruitment: सेंट्रल रेलवे में नाैकरी का सुनहरा मौका, इंटरव्‍यू देकर पाएं नौकरी
COVID-19 महामारी के कारण देरी के बाद, पिछले शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश स्तर की कक्षाओं में प्रवेश फरवरी 2021 में शुरू हुआ था. हालांकि, इस साल कार्यक्रम पिछले वर्षों के अनुरूप था. अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार चयनित बच्चों की पहली सूची 4 फरवरी को लगाई जाएगी. इसके बाद 21 फरवरी को दूसरी सूची और 15 मार्च को प्रवेश के लिए बाद की सूची यदि कोई होगी तो उसे लगाया जाएगा.  पूरी प्रवेश प्रक्रिया 31 मार्च को समाप्त हो जाएगी.


ICAR IARI Recruitment 2021: IARI में 641 पदों पर भर्ती के 10 जनवरी तक करें आवेदन, 10वीं पास अभ्यर्थी के लिए बेहतरीन मौका


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI