नई दिल्लीः Delhi HC Interview Admit Card 2020 Released For Chauffeur Posts: दिल्ली हाईकोर्ट ने शोफर पद के लिये होने वाले साक्षात्कार राउंड के एडमिट कार्ड रिलीज़ कर दिये हैं. इन्हें दिल्ली हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. ऐसा करने के लिये दिल्ली हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है www.delhihighcourt.nic.in. वे सभी कैंडिडेट्स जिनका चयन स्किल टेस्ट में हो गया था, उन सभी को अगले चरण की परीक्षा यानी साक्षात्कार राउंड के लिये बुलाया गया है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट के शोफर पदों की यह परीक्षा 2019 में हुयी थी. परीक्षा के कुल तीन चरण थे. उनमें से दो चरण हो चुके हैं, साक्षात्कार राउंड तीसरा चरण है जो 14 और 15 मार्च को आयोजित होगा. इंटरव्यू शिड्यूल देखने के लिये भी कैंडिडेट वेबसाइट पर जा सकते हैं.


उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर, जन्मतिथि और ईमेल-आईडी सहित सभी जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालकर, दिल्ली उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय पहले ही उन सभी 553 उम्मीदवारों की सूची घोषित कर चुका है जो स्किल टेस्ट में क्वालीफाई कर चुके हैं. यह साक्षात्कार इन्हीं चुने हुये कैंडिडेट्स का है.


कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.delhihighcourt.nic.in पर जायें. यहां होमपेज पर "DOWNLOAD ADMIT CARD FOR STAGE-III, i.e. INTERVIEW(S) OF CHAUFFEUR (OPEN) EXAMINATION-2019" नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी,जहां आपको अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और ईमेल-आईडी सहित सभी जरूरी जानकारियां देनी होंगी. इतना करते ही आपको अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें और साथ में एक कॉपी भी निकाल लें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI