नई दिल्लीः Delhi High Court JS Interview Admit Card 2020 Released: दिल्ली हाईकोर्ट ने ज्यूडीशियल सर्विस इंटरव्यू राउंड के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर डिक्लेयर कर दिये हैं. वे कैंडिडेट जिन्होंने लिखित परीक्षा पास कर ली थी, उन्हें साक्षात्कार राउंड के लिये बुलाया जा रहा है. इस राउंड के एडमिट कार्ड दिल्ली हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का एड्रेस है www.delhihighcourt.nic.in. दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने शॉर्ट नोटिस में कहा है कि दिल्ली ज्यूडीशियल सर्विस की वीवा वॉइस परीक्षा 24 फरवरी 2020 से 27 फरवरी 2020 और 03 मार्च 2020 से 05 मार्च 2020 के मध्य आयोजित करायी जाएगी. जिन उम्मीदवारों को परीक्षा देनी है, वे वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, अन्यथा उन्हें परीक्षा देने की आज्ञा नहीं मिलेगी.


कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –


सबसे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट www.delhihighcourt.nic.in पर जाएं. वहां होम पेज पर मौजूद जॉब टाइटल सेक्शन में जाएं. यहां होम पेज पर, DOWNLOAD INTERVIEW LETTER OF REVISED SCHEDULE OF VIVA – VOCE OF DELHI JUDICIAL SERVICE EXAMINATION -2019 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी, जहां आपको अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे ऑनलाइन एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और ईमेल आईडी आदि डालनी होगी. इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जायेगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें और एडमिट कार्ड की एक कॉपी भी जरूर सेव कर लें. कैंडिडेट्स से यह भी अनुरोध किया जाता है कि ताजा जानकारियों के लिये समय-समय पर दिल्ली हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि दिल्ली न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 2019, जोकि लिखित परीक्षा थी में कुल 255 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है. इन सभी क्वालीफाइड उम्मीदवारों को साक्षात्कार राउंड के लिये बुलाया गया है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI