Delhi HC Rejects CA Exam Postponement Plea: दिल्ली हाईकोर्ट ने आईसीएआई सीए मई परीक्षा 2024 को स्थगित करने की मांग को खारिज कर दिया है. अब चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा सीए इंटर और फाइनल परीक्षाएं अपने तय समय पर ही आयोजित होंगी. एग्जाम शेड्यूल में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा. इस संबंध में 27 छात्रों ने दिल्ली हाईकोर्ट मे याचिक दायर की थी और मांग की थी कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए परीक्षाएं आगे बढ़ा दी जानी चाहिए. इसी मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसला सुनाया है.


ऐसा कोई नियम नहीं है


इन छात्रों ने याचिका दायर करते हुए कई तर्क रखे थे जिनमें कहा था कि चुनावों के दौरान ट्रांसपोर्ट से लेकर दूसरे मामलों में तमाम तरह की समस्याएं आती हैं. इसलिए इस दौरान परीक्षा आयोजित नहीं होनी चाहिए. इसके जवाब में कोर्ट ने सभी तर्कों को खारिज करते हुए कहा है कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि चुनावों के समय परीक्षाएं आयोजित न की जाएं.


कोर्ट ने लगायी फटकार


सुनवाई के दौरान न केवल कोर्ट ने तारीखें बदलने से इंकार कर दिया बल्कि याचिकर्ताओं के वकील की तरफ से दिए जा रहे तर्कों पर उन्हें फटकार भी लगायी. उनके वकील का कहना था कि ये सबसे कठिन परीक्षओं में से एक हैं और लाउड स्पीकर आदि चलने से पढ़ाई में समस्या होती है. इस पर कोर्ट ने कहा कि अगर जनरल इलेक्शंस की वजह से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे कैंडिडे्स का सीए बनने का कोई फायदा नहीं है.


नहीं तैयार हैं तो न दें परीक्षा 


कोर्ट ने ये भी कहा कि इस फैसले से 4 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स प्रभावित होंगे और कुछ स्टूडेंट्स द्वारा फेस की जा रही समस्याओं को आधार बनाकर बाकी सभी कैंडिडेट्स के लिए समस्या नहीं खड़ी की जा सकती. बेंच ने ये भी कहा कि अगर आप परीक्षा देने के लिए खुद को तैयार नहीं पाते हैं या कोई समस्या महसूस कर रहे हैं तो एग्जाम न दें. शेड्यूल में किसी प्रकार का चेंज नहीं होगा, ये तय तारीख पर ही आयोजित होंगे. 


यह भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट में निकली भर्ती, ये कर सकेंगे अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI