ट्रेनिंग और टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, दिल्ली ने 15 जुलाई  2021 से दिल्ली ITI एडमिशन 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. जो उम्मीदवार दिल्ली सरकार के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में NCVT, SSVT के तहत फुल-टाइम सर्टिफिकेट कोर्सेस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट itidelhiadmission.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


Delhi ITI Admission 2021 महत्वपूर्ण तिथियां


रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख – 15 जुलाई 2021


 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख – 8 अगस्त 2021


वेरिफिकेशन की लास्ट डेट -13 अगस्त 2021


च्वाइस भरने की लास्ट डेट – 15 अगस्त 2021


फर्स्ट रैंक डिस्प्ले की तारीख – 23 अगस्त 2021


आवेदन फॉर्म भरने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा


छात्रों को दिल्ली ITI प्रवेश 2021 के लिए आवेदन पत्र भरने से पहले पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा. रजिस्ट्रेशन पूरा करने क बाद, आवेदन संख्या और पासवर्ड क्रिएट होगा जिसके माध्यम से उम्मीदवार दिल्ली आईटीआई फॉर्म 2021 भरने के लिए अपने एकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं.


इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत


दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2021 आवेदन प्रक्रिया के लिए जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत है, उनमें उम्मीदवार का अंडरटेकिंग, स्कैन की गई तस्वीर, 8 वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, 10 वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र और अन्य रेलिवेंट डॉक्यूमेंट यदि लागू हो तो शामिल हैं.  


दिल्ली ITI Admission 2021 आवेदन कैसे करें


सबसे पहले ट्रेनिंग और टेक्निकल डिपार्टमेंट दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


होमपेज पर उपलब्ध 'आवेदन पत्र भरें' लिंक पर क्लिक करें.


ऑल्टरनेटिव रूप से, यहां सीधे लिंक दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2021 पर क्लिक करें


आवेदन पत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें.


लॉगिन करने के लिए आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करेंय


फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.


सबमिट पर क्लिक करें और सबमिट किए गए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.


आवेदन शुल्क


जिन उम्मीदवारों को एडमिशन राउंड के लिए आवेदन करना है, उन्हें रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा. भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें


UPSC CDS II Result 2020 : कंबाइंड डिफेंस सर्विस (II) एग्जाम 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी, 129 उम्मीदवार ने किया क्वालिफाई


 UP Board Results 2021 LIVE: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कब तक होगा जारी, ये है लेटेस्ट अपडेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI