Delhi ITI Admission 2022: अगर आप आईटीआई (ITI) करना चाहते हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. दिल्ली सरकार (Delhi Government)  की सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2022 के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया चल रही है. जिसके लिए 8 वीं और 10वीं पास इच्छुक छात्र विभिन्न इंजीनियरिंग व गैर-इंजीनियरिंग ट्रेडों के तहत एक या दो साल की अवधि के सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं. एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही है. दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त है. जबकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की अंतिम तारीख 18 अगस्त तय की गई है. आवेदन करने के लिए छात्र आधिकारिक साइट www.itidelhi.admission.nic.in पर जा सकते हैं.


मेरिट के आधार पर होगा एडमिशन
आईटीआई (ITI) में आवेदन करने वाले छात्रों का दाखिला मेरिट के आधार पर किया जाएगा. छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को दाखिला होगा.


सीटों के हिसाब से होगी काउंसलिंग
दाखिले के लिए अंति​​म मेरिट लिस्ट तैयार हो जाने के बाद  काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. काउंसलिंग प्रक्रिया भी ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. आपको बता दें कि सीटों की संख्या को देखते हुए ही अलग-अलग स्टेप्स में ऑनलाइन काउंसलिंग के तहत छात्रों को एडमिशन मिलेगा.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आईटीआई में दाखिला लेने के लिए छात्रों को 200 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. छात्र ये भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग और यूपीआई के द्वारा कर सकते हैं.


आवेदन के दौरान इन दस्तावेजों को करना होगा अपलोड



  • 8 वीं और 10वीं का अंक प्रमाण पत्र.

  • पासपोर्ट साइज फोटो.

  • हस्ताक्षर.

  • आईडी प्रूफ.


एडमिशन के समय ये डाक्यूमेंट्स रखें तैयार



  • जन्म प्रमाण पत्र.

  • अंक प्रमाण पत्र.

  • माइग्रेशन प्रमाण पत्र.

  • जाति प्रमाण पत्र.

  • एफिडेविट.

  • पासपोर्ट साइज फोटो.

  • स्कूल लीविंग प्रमाण पत्र.


​​IAS Success Story: सोलो परफ़ॉर्मर से आईएएस अधिकारी बनीं कविता


​AIIMS Recruitment 2022: सहायक प्रोफेसर सहित 82 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI