Delhi Judicial Service Exam 2023 Registration: दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 2023 की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की डीजेएस प्री परीक्षा देना चाहते हों, वे ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्ड शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - delhihighcourt.nic.in. यहां से विस्तृत जानकारी भी पायी जा सकती है और आवेदन भी किया जा सकता है.
कल से करें अप्लाई
दिल्ली ज्यूडीशियल सर्विस एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक कल यानी 7 नवंबर 2023 दिन सोमवार से खुलेगा. इच्छुक कैंडिडेट्स कल से फॉर्म भर सकते हैं. कल से शुरू होकर आवेदन 22 नवंबर 2023 तक चलेंगे.
जहां तक एग्जाम डेट की बात है तो दिल्ली ज्यूडीशियल सर्विस प्री एग्जाम 2023 का आयोजन 10 दिसंबर 2023 दिन रविवार को किया जाएगा. इस दिन परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच आयोजित होगी.
भरे जाएंगे इतने पद
इस परीक्षा के माध्यम से कुल 53 पद पर भर्ती होगी. अगर इनका अलग-अलग डिटेल बताना हो तो इनमें से 34 पद जनरल कैटेगरी के हैं, 5 पद एससी कैटेगरी के हैं और 14 पद एसटी कैटेगरी के लिए हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट भारत का नागरिक हो, एडवोकेट के तौर पर प्रैक्टिस कर रहा हो. या एडवोकेट्स एक्ट 1961 के तहत एडवोकेट पद के लिए क्वालीफाई हो. साथ ही उसकी उम्र 32 साल से ज्यादा न हो. आयु की गिनती 1 जनवरी 2023 से होगी.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन तीन चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले प्री परीक्षा आयोजित की जाएगी. ये ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम होगा. इसे पास करने वालों को अगले चरण यानी मेन्स के लिए आमंत्रित किया जाएगा. तीसरे और आखिरी चरण में इंटरव्यू होगा. जो कैंडिडेट्स तीनों चरण पार कर लेंगे उनका चयन ही अंतिम माना जाएगा. सेलेक्शन होने पर सैलरी 77 हजार से लेकर 1 लाख 36 हजार तक है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: UK की ये यूनिवर्सिटी इंडियन स्टूडेंट्स को दे रही है स्कॉलरशिप, तुरंत करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI