Delhi Judicial Service Exam 2023: एग्जाम क्लियर करने के लिए चाहिए होंगे इतने अंक, अब इस तारीख पर आयोजित होगी परीक्षा
दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा पास करने के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स क्या हैं. सेलेक्शन का पूरा प्रोसेस कैसा होता है. जानते हैं ऐसे ही जरूरी सवालों के जवाब और परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट.
Delhi Judicial Service Prelims Exam 2023 Date Changed: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली न्यायिक सेवा प्री परीक्षा 2023 के आयोजन की तारीख में बदलाव किया है. पहले ये परीक्षा 10 दिसंबर को आयोजित होनी थी लेकिन इसे रीशेड्यूल कर दिया गया है. अब इस एग्जाम का आयोजन 17 दिसंबर 2023 के दिन किया जाएगा. इस बाबत नोटिस भी दिल्ली हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर साझा किया गया है. यहां से आप इस चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - delhihighcourt.nic.in.
वेबसाइट विजिट करते रहें
दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा 2023 की तारीख बदलने वाल नोटिस में ये भी साफतौर पर लिखा है कि कैंडिडेट लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. परीक्षा से संबंधित कोई भी ताजा जानकारी यहां से पायी जा सकती है.
पेपर की टाइमिंग क्या होगी
बता दें कि दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस प्री परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर 2023 के दिन किया जाएगा. इस दिन एग्जाम सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे के बीच आयोजित होगा. पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होगा.
कितने मार्क्स आने पर होगा सेलेक्शन
दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा के क्वालीफाइंग मार्क्स की बात करें तो वे इस प्रकार हैं. प्री परीक्षा पास करने के लिए कैंडिडेट के एग्रीगेट कम से कम 55 परसेंट मार्क्स होने चाहिए. मेन एग्जम जोकि लिखित परीक्षा होगी, इसमें हर विषय में यानी हर पेपर में एग्रीग्रेट 35 परसेंट मार्क्स और कुल 45 परसेंट मार्क्स आने पर ही परीक्षा पास समझी जाएगी.
इसके बाद आखिरी चरण यानी वीवा-वॉयस की बारी आएगी. इसे पास करने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 45 परसेंट मार्क्स स्कोर करने होंगे. नये बदलावों के लिए और लेटेस्ट अपडेट से रूबरू होने के लिए वेबसाइट विजिट करते रहें.
लास्ट डेट पास है
अगर आपने अभी तक दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए अप्लाई न किया हो तो जान लें कि लास्ट डेट पास आ गई है. 22 नवंबर 2023 के पहले इसके लिए फॉर्म भर दें. इसके बाद एप्लीकेशन लिंक बंद हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: SSC करेगा 75 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती, 24 नवंबर को खुलेगा एप्लीकेशन लिंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI