Delhi Judicial Service Exam 2023: आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म
DJS Exam 2023 Registration: दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अप्लाई करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
Delhi Judicial Service Exam 2023 Registration Date: दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा 2023 से जुड़ी जरूरी खबर है. दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे इस मौके का फायदा उठाएं और तुरंत फॉर्म भर दें. ऐसा करने के लिए उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहीं से डिटेल भी पता किए जा सकते हैं.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को दिल्ली हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – delhihighcourt.nic.in. ये सुविधा कल तक यानी 29 नवंबर 2023 तक उपलब्ध करायी गयी है. कल के बाद ये मौका फिर नहीं मिलेगा. इसी तारीख तक शुल्क भी जमा किया जा सकता है.
इस डेट पर होगा एग्जाम
दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा की प्री परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर 2023 के दिन किया जाएगा. पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होगा और इसमें निगेटिव मार्किंग भी है. इसलिए जो जवाब आते हों, केवल उन्हें ही अटेम्पट करें. जो ये पहला चरण पार कर लेंगे उन्हें ही अगले चरण यानी मेन्स में जाने का मौका मिलेगा. मेन्स पास करने वालों को इंटरव्यू देना होगा.
इन आसान स्टेप्स से करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी delhihighcourt.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर देखें कि पब्लिक नोटिस नाम का लिंक कहां दिया है.
- मिलने पर इस पर क्लिक करें. इसके बाद एक कोरिजेन्डम का नोटिस दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां आप दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- यहां आपको लिंक मिलेगा जिसमें डिटेल डालकर फॉर्म भरना होगा. फॉर्म भरें, फीस भरें और एप्लीकेशन सबमिट कर दें.
- अब पेज डाउनलोड कर लें. इसकी हार्डकॉपी निकालकर रख लें ये आगे काम आएगी.
इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.
यह भी पढ़ें: लॉ की डिग्री ली है तो इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI