Delhi Judicial Service Exam 2023 Registration: अगर आप भी न्यायिक सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बीते दिनों शुरू की गई थी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट अब करीब आ चुकी है. ऐसे में इच्छुक और पात्र उम्मीदवार परीक्षा के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर लें. दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 नवंबर है. एग्जाम के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
Delhi Judicial Service Exam 2023 Registration: कब होगी परीक्षा
दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा का आयोजन दो चरण में किया जाएगा. प्रिलिम्स परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2023 को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक होगा. इस एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवार को मुख्य एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा. चयन के लिए वाइवा-वोस होगा.
Delhi Judicial Service Exam 2023 Registration: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 1,500 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, आवेदन करने वाले एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा. पात्रता से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
Delhi Judicial Service Exam 2023 Registration: इन स्टेप्स की मदद से करें पंजीकरण
- स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार को नए पेज पर आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 4: अब अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट करें.
- स्टेप 8: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- DU Jobs 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली बम्पर पदों पर भर्ती, ये है आवेदन करने की लास्ट डेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI