Delhi Navyug School Admissions 2024: दिल्ली नगरपालिका के स्कूलों में अगर अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं तो तैयार हो जाएं. आवेदन कल यानी 5 मार्च दिन मंगलवार से शुरू हो रहे हैं. ये प्रवेश एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए हैं. वे पैरेंट्स जो अपने बच्चे का प्रवेश कराना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


कुल इतने स्कूलों में मिलेगा एडमिशन


दिल्ली नगर महापालिका क्षेत्र में कुल 12 नवयुग स्कूल हैं. इनके लिए पैरेंट्स अपने बच्चे के प्रवेश क लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये एडमिशन केजी और क्लास वन के लिए हैं. ये भी जान लें कि आवेदन कल से शुरू हो रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2024 है. इस तारीख के पहले-पहले फॉर्म भर दें.


कैसे करें अप्लाई


इस साल आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए आप एनडीएमसी की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या जिस स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं, उसकी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. दोनों में से कहीं भी जाकर अप्लाई किया जा सकता है. ये आवेदन केवल एंट्री लेवल क्लासेस के लिए हैं. एडमिशन से संबंधित डिटेल पता कर लें फिर फॉर्म भरें.


स्कूल से मिलेगा ब्रॉशर


आवेदन करने से पहले ये भी देख लें कि जिस स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां के नियम आदि क्या हैं. इसके लिए स्कूल से मिलने वाले ब्रॉशर को चेक कर सकते हैं. यहां आपको सारी संबंधित जानकारी मिल जाएगी और उसके अनुरूप भी आवेदन करें.


स्कूल की लें मदद


इसके साथ ही अगर ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार की परेशानी हो तो संबंधित स्कूल से संपर्क कर सकते हैं. यहां इंफॉर्मेशन बुकलेट उपलब्ध हैं और इसके साथ ही टेलीफोन नंबर दिए गए हैं आप जिन पर कॉल कर सकते हैं. इतना ही नहीं हर स्कूल में फैसिलिटी काउंटर्स भी बनाए गए हैं. आप इनकी मदद से फॉर्म भर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: CUET UG 2024 की परीक्षा तारीखों में हो सकता है बदलाव, पढ़ें अपडेट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI