School Open Update In Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बद से बदतर होता जा रहा है. शनिवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता फिर से 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई. गाजियाबाद में तो प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर आगामी आदेश तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है. दिल्ली में स्कूल कब खुलेंगे, अब तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, GRAP के तहत प्रतिबंधों को कम कर दिया गया है, लेकिन दिल्ली की हवा का स्तर 'बहुत ख़राब' श्रेणी में है.
ऑफलाइन क्लासेज कब से शुरू होंगे?
इस दौरान ऑफलाइन क्लासेज शुरू होने पर स्थिति साफ नहीं हो सकी है. इसके अलावा गुरुग्राम में बच्चों की सेहत का खास ख्याल रखते हुए हवा खराब होने के कारण स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है, लेकिन ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand Police कॉन्स्टेबल भर्ती फॉर्म भरने की आखिरी तारीख नजदीक, ऐसे करें अप्लाई
यह आदेश सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के स्कूलों के लिए है. इस आदेश के बाद कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें-
SAT-ACT स्कोर के बिना भी छात्र अमेरिकी कॉलेजों में ले सकेंगे एडमिशन, जानें अब क्या हैं नियम?
दिल्ली गरूग्राम के अलावा नोएडा में प्रदूषण का स्कूलों पर बुरा असर
वहीं, नोएडा में स्कूलों ने शनिवार तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने का फैसला किया था. जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) धर्मवीर सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि 'जिलाधिकारी, गौतम बुद्ध नगर की ओर से 18 नवंबर को दिए गए निर्देश के मद्देनजर, दिल्ली-एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के 'गंभीर+' श्रेणी (450 से ज्यादा AQI) तक पहुंचने के कारण प्री-स्कूल से कक्षा 12 तक की शारीरिक कक्षाओं को बंद रखने के संबंध में, जिला गौतम बुद्ध नगर के सभी स्कूलों को 25 नवंबर तक उपरोक्त आदेश का पालन करने का निर्देश दिया जाता है.
ये भी पढ़ें-
छात्रों के लिए एजुकेशन लोन लेना हुआ आसान, जानिए अब क्या होगी प्रक्रिया?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI