Delhi New CM Atishi: पूसा रोड से लेकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी तक... जानें कितनी पढ़ी-लिखीं हैं दिल्ली की नई सीएम आतिशी
Delhi New CM Atishi: दिल्ली को अपनी नई महिला मुख्यमंत्री मिल गई है, अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद अब आतिशी को दिल्ली की जिम्मेदारी मिलने जा रही है. विधायक दल की बैठक में ये फैसला हुआ.
Delhi New CM Atishi: दिल्ली में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है, यहां अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद अब एक महिला को दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ही अब मुख्यमंत्री का पद संभालेंगीं. दिल्ली में विधायक दल की बैठक के बाद इस बात का ऐलान किया गया है. इसी मौके पर हम आपको बता रहे हैं कि आतिशी ने कहां से पढ़ाई की है और दिल्ली की नई सीएम कितनी पढ़ी-लिखी हैं.
आतिशी का जन्म साल 1981 में हुआ. उनके माता-पिता दोनों प्रोफेसर थे. वे पंजाबी और राजपूत मिक्स फैमिली में जन्मी, उनके पिता का नाम विजय सिंह और माता का नाम तृप्ता वाही है. ये दोनों ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे.
दिल्ली से ऑक्सफोर्ड तक का सफर
आतिशी का जन्म दिल्ली में हुआ और उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा यहीं से पूरी की. पूसा रोड, नई दिल्ली के स्प्रिंगडेल्स स्कूल से उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा पास की. इसके बाद बैचलर्स की डिग्री के लिए उन्होंने डीयू के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में एडमिशन लिया. यहां से आतिशी ने हिस्ट्री में बैचलर्स की डिग्री ली.
उन्होंने मास्टर्स के लिए भी यही विषय चुना और आगे की पढ़ाई के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी गईं. यहां से साल 2003 में उन्होंने हिस्ट्री में मास्टर्स किया और शेवनिंग छात्रवृत्ति (Chevening scholarship) भी पायी.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्स में दिलचस्पी है तो इन स्ट्रीम में कर लें बीटेक, यहां देखें कंप्लीट लिस्ट
विदेश में जारी रखी आगे की पढ़ाई
साल 2003 में हिस्ट्री से मास्टर्स करने के बाद आतिशी ने साल 2005 में ऑक्सफोर्ड के मैग्डलेन कॉलेज में दाखिला लिया. उन्हें पॉलिटीशियन, एजुकेटर, पॉलिटिकल एक्टिविस्ट और मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट के तौर पर जाना जाता है. जुलाई 2015 से लेकर 17 अप्रैल 2018 तक उन्होंने मनीष सिसोदिया की एजुकेशन एडवाइजर के तौर पर काम किया. तब सिसोदिया डिप्टी चीफ मिनिस्टर थे.
कब ज्वॉइन की ‘आप’
आतिशी ने साल 2013 में आप पार्टी ज्वॉइन की और दिल्ली के एजुकेशन सिस्टम को बदलने में अहम भूमिका निभाई. वे अरविंद केजरीवाल सरकार में एजुकेशन मिनिस्टर मनीष सिसोदिया की चीफ एडवाइजर रहीं. उसके बाद उन्होंने एजुकेशन मिनिस्टर की कमान संभाली.
यह भी पढ़ें: इसरो पास करने के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होती है, किन विषयों की पढ़ाई जरूरी?
कर चुकी हैं टीचिंग
पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने से पहले आतिशी ने लंबे समय तक एक्टिविस्ट के तौर पर काम किया. उन्होंने मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में सात साल गुजारे. वे ऑर्गेनिक फार्मिंग से लेकर बहुत से एजुकेशनल इनीशिएटिव्स के लिए काम करती थी. यहीं उनकी पहली मुलाकात आप पार्टी के मेम्बर्स से हुई. इस पार्टी की मेम्बर बनने से पहले आतिशी आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल में हिस्ट्री और इंग्लिश पढ़ा चुकी हैं.
नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आतिशी की नेट वर्थ 1.41 करोड़ रुपये है और उनके पास इतनी कीमत के ऐस्सेट हैं. 9 मार्च 2023 को उन्हें दिल्ली सरकार के तहत कैबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया. उनके पास शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, संस्कृति, पर्यटन और लोक निर्माण विभाग का प्रभार था. साथ ही उनके पास राजस्व, योजना और वित्त विभागों का अतिरिक्त प्रभार भी था. अब वे सीएम बनेंगी.
यह भी पढ़ें: NASA में काम करना है तो कितनी पढ़ाई करनी होगी, कैसे मिलती है यहां पर नौकरी?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI