Delhi Nursery Admission 2021: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट कल जारी होगी, ऐसें कर सकते हैं चेक
बच्चों के पैरेंट्स द्वारा किए गए आवेदन के आधार पर शिक्षा निदेशालय पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगा. चार वर्ष तक के बच्चों को मेरिट लिस्ट में जगह मिलने पर एडमिशन मिलेगा.
Delhi Nursery Admission 2021 Merit List: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट 20 मार्च 2021 को जारी कर दी जाएगी. जिन पैरेंट्स ने अपने बच्चों का नर्सरी में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे संबंधित स्कूल की वेबसाइट पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं. जिन बच्चों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होगा, उनके पैरेंट्स को संबंधित स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया में शामिल होना होगा. शिक्षा निदेशालय यह मेरिट लिस्ट जारी करेगा. दूसरी मेरिट लिस्ट 25 मार्च 2021 को जारी की जाएगी. नर्सरी के एडमिशन की प्रक्रिया 31 मार्च 2021 तक चलेगी.
करीब 1700 स्कूलों में होंगे एडमिशन
शिक्षा निदेशालय के मुताबिक दिल्ली के करीब 1700 स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 फरवरी से 4 मार्च 2021 के बीच हुई थी. नर्सरी में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु 3 वर्ष है, जबकि केजी के लिए 4 वर्ष है. इन स्कूलों में 75 फीसदी अनरिजर्व सीटों पर इन मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन लिए जाएंगे. वहीं अन्य 25 प्रतिशत रिजर्व सीटों का शेड्यूल अलग से जारी किया जाएगा.
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत़
जिन बच्चों का नाम पहली मेरिट लिस्ट में आएगा, उनके पैरेंट्स को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट स्कूल में जमा करके वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा. कुछ बच्चों की वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाएगी, जिन्हें दूसरे राउंड में एडमिशन दिया जाएगा. आइए एक नजर जरूरी डॉक्यूमेंट पर डाल लेते हैं-
- बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
- पैरेंट्स का पासपोर्ट साइज फोटो
- फैमिली फोटो
- पते का प्रूफ
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्रॉ
- बच्चे का आधार कार्ड
- पैरेंट्स का आधार कार्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI