Delhi Nursery Admission 2023 1st Merit List Today: डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन, दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट आज यानी 20 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार को रिलीज करेगी. वे अभिभावक जिन्होंने नर्सरी और बाकी क्लासेस में अपने बच्चे के एडमिशन के लिए अप्लाई किया हो, वे मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद चेक कर सकते हैं कि उनके वार्ड का सेलेक्शन हुआ है या नहीं. अगर हां तो वे आगे की प्रक्रिया में शामिल होंगे और अगर नहीं तो उन्हें दूसरी मेरिट लिस्ट रिलीज होने का इंतजार करना होगा.


इस वेबसाइट पर करें चेक या स्कूल से करें पता


दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए पैरेंट्स इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – edunel.nic.in. इसके साथ ही वे स्कूल से भी पता कर सकते हैं कि उनके बच्चे का सेलेक्शन हुआ है या नहीं. जिस स्कूल में उन्होंने एडमिशन के लिए आवेदन किया हो, वहां से ये जानकारी मिल सकती है. ये एडमिशन प्रक्रिया प्राइवेट और अनएडेड स्कूलों में प्रवेश के लिए है.


यहां देखें जरूरी तारीखें


सेलेक्टेड बच्चों की पहली लिस्ट रिलीज होने की तारीख – 20 जनवरी 2023


पैरेंट्स के सवालों के जवाब देने के लिए तय तारीख – 21 जनवरी से 30 जनवरी 2023


सेलेक्टेड स्टूडेंट्स की दूसरी लिस्ट रिलीज होने की तारीख – 06 फरवरी 2023


दूसरी लिस्ट को लेकर पैरेंट्स के सवालों के जवाब देने के लिए तय तारीख – 8 फरवरी से 14 फरवरी 2023


बचे हुए छात्रों के लिए लिस्ट रिलीज की तारीख – 1 मार्च 2023


एडमिशन प्रॉसेस बंद होने की तारीख – 13 मार्च 2023


जिनके नाम न हों, वे परेशान न हों


जिन कैंडिडेट्स के नाम पहली मेरिट लिस्ट में नहीं हैं उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. अभी बहुत सी मेरिट लिस्ट जारी होंगी. किसी न किसी में आपके बच्चे का नाम जरूर आएगा. एडमिशन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


यह भी पढ़ें: आज जारी हो सकते हैं JEE Main परीक्षा के एडमिट कार्ड 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI